हैदराबाद: तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,052 नए केस सामने आने के बाद अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल तादाद बढ़कर 3.32 लाख के पार पहुँच गई है तथा सात और लोगों की मौत होने से मृतकों की तादाद बढ़कर 1,772 हो गई है। राज्य सरकार द्वारा मंगलवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में उपलब्ध कराई गई 12 अप्रैल की शाम आठ बजे तक की जानकारी के मुताबिक, ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (GHMC) में सबसे अधिक 406 नए केस मिले। इसके बाद मेडचल मलकाजगिरी में 301 और निजामाबाद में 279 नए मामले दर्ज किए गए।
संक्रमण के कुल केस 3,32,581 हो गए हैं, जबकि 778 और मरीजों के रिकवर होने के बाद स्वस्थ होने वाले मरीजों की कुल तादाद 3,06,678 हो गयी है। राज्य में फिलहाल 24,131 लोगों का इलाज चल रहा है और सोमवार को 1.13 लाख से अधिक सैम्पल्स की जांच की गई है। अब तक कुल 1.11 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच हुई है। स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, प्रति 10 लाख आबादी पर तीन लाख से अधिक सैम्पल्स की जांच हुई है।
राज्य में संक्रमण से मृत्यु दर 0.53 फीसद है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह दर 1.3 फीसद है। तेलंगाना में लोगों को स्वस्थ होने की दर 92.21 फीसद है जबकि देश में यह दर 89.5 फीसद है। राज्य सरकार की तरफ से जारी एक अन्य विज्ञप्ति के मुताबिक, राज्य में 12 अप्रैल तक 19.79 लाख से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक दी गयी, जबकि 3.09 लाख से अधिक लोगों को टीके की दूसरी डोज़ दी गयी।
30 अप्रैल को NSE और BSE से हटा दिए जाएंगे प्रभात डेयरी के शेयर
हाउसिंग फाइनेंस कंपनियां इस वित्त वर्ष में 10 गुना बढ़ सकती हैं: ICRA
बेंगलुरु स्थित WeWork इंडिया ने जुटाए 200 करोड़ रुपये, कारोबार बढ़ाने के लिए लिया कर्ज