हैदराबाद: एग्जिट पोल के बाद अब चुनाव परिणाम देखकर यही लगता है कि तेलंगाना में एक ही किंग हैं- केसीआर। वहीं बता दें कि तेलंगाना में भाजपा और कांग्रेस मिलकर भी केसीआर को नहीं हरा पाए हैं। बता दें कि इन चुनावों में के.चंद्रशेखर राव को कांग्रेस, तेलुगू देशम पार्टी और वाम दलों के प्रजा कुटमी गठबंधन से कड़ी चुनौती मिली मगर केसीआर के काम और आत्मविश्वास के आगे सब फीका पड़ गया।
विधानसभा चुनाव परिणाम लाइव: 3-0 से जीत की तरफ बढ़ रही कांग्रेस
वहीं बता दें कि भाजपा और ओवैसी के बीच की जुबानी जंग टीवी डिबेट्स में छाई रही मगर नतीजों पर नजर डालें तो लगता है कि जनता के दिलों पर केसीआर ही छाए रहे। भावनाओं के समंदर पर हुए सवार केसीआर और नायडू के बीच इन चुनावों में बयानों के तीर चले। केसीआर ने जहां नायडू को आंध्र का शासक बताते हुए जनता को सावधान रहने को कहा वहीं नायडू ने केसीआर पर जनता को भड़काने का आरोप लगाया। केसीआर ने अपने भाषणों में कहा कि आंध्र के शासक तेलंगाना पर वापस कब्ज़ा चाहते हैं, क्या हमें अपना अनमोल तेलंगाना इस आंध्र पार्टी को वापस दे देना चाहिए?
विधानसभा चुनाव परिणाम: मध्य प्रदेश में सस्पेंस बरकरार, छत्तीसगढ़-राजस्थान में बनेगी कांग्रेस सरकार
यहां बता दें कि केसीआर की सरकार ने गरीब लड़कियों की शादी के लिए आर्थिक मदद देना, किसानों की आर्थिक मदद, किसानों की हर ज़रूरत को लगातार पूरा करना, विधवाओं और बेसहारा, विकलांग और बूढ़े लोगों की पेंशन में बढ़ोतरी करना जैसी तमाम योजनाएं चलाईं। इसके अलावा बिजली की समस्या ने राज्य को उबारना उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि मानी जाती है। टीआरएस के शासन ने तेलंगाना किसानों को 24 घंटे बिजली मुहैया कराने वाला देश का पहला राज्य बन गया।
खबरें और भी
छत्तीसगढ़: बीजेपी के हारते ही रमन सिंह के प्रमुख सचिव ने ली लंबी छुट्टी
मध्यप्रदेश चुनाव परिणाम लाइव: पीएम मोदी ने मंदसौर में तोड़ा बरसों पुराना मिथक
मध्यप्रदेश चुनाव परिणाम: सागर से भाजपा के शैलेंद्र जैन जीते