मध्यप्रदेश, राजस्थान, मिजोरम, और छत्तीसगढ़ के साथ अब तेलंगाना में भी चुनाव प्रचार चरम पर पहुंच गया है. बता दें कि यह कांग्रेस की पूरी कोशिश है कि वह किसी भी तरह से सत्ता हासिल करें. इसके लिए कांग्रेस कार्यकर्ता अलग-अलग तरह के तरीके अपनाकर प्रचार कर रहे हैं. कुछ कार्यकर्ता उनके नेता जीते तो मंदिर आने के लिए प्रार्थना कर रहे तो कुछ कार्यकर्ता मन्नत पूरा करने के लिए पूजा अर्चना कर रहे हैं. लेकिन एक कांग्रेस कार्यकर्ता ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है.
आपको जानकारी के लिए बता दे कि तुंगतुर्ती कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार अद्दंकी दयाकर की जीत के लिए एक प्रशंसक अनोखे ढंग से चुनाव प्रचार कर रहा है. तुंगतुर्ती के लक्ष्मीदेवी काल्वा गांव निवासी बंडी मधु आधा सिर और आधी मूछ काटकर चुनाव प्रचार कर रहे है, उनके इस अनोखे अंदाज सेहर कोई हैरान है.
मधु ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वह अद्दंकी दयाकर का प्रशंसक है. और वह चाहते है कि इस बार के चुनाव में दयाकर की जीते हो और तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार बने. बता दें कि तुंगतुर्ती टीआरएस के ताजा विधायक ग्यादरी किशोर के खिलाफ अद्दंकी दयाकर चुनावी मैदान में है. बता दें कि मध्यप्रदेश, राजस्थान, मिजोरम, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के नतीजें एक ही सतह 11 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.
तेलंगाना चुनाव: अमित शाह बोले- भाजपा अल्पसंख्यों को आरक्षण न देगी न किसी को देने देगी
तेलंगाना चुनाव: कांग्रेस ने अपने सबसे बड़े संकट मोचक को मैदान में उतारा, जिसने जीता था भाजपा का किला
लोगों को चप्पल बांटकर प्रचार कर रहे है ये नेताजी, कहा- 'वादे पूरे ना करूं तो इसी से पिटाई करना...'
तेलंगाना चुनाव; एक ही मंच से प्रचार करते नज़र आएँगे नायडू और राहुल गाँधी
तेलंगाना चुनाव: ओवैसी का विवादित बयान, कांग्रेस ने मुस्लिमों के हाथ में थमा दिया कटोरा