हैदराबाद: तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है . 119 विधानसभा सीटों पर शाम तक 1821 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला हो जाएगा. भाजपा ने टीआरएस को बहुमत से कम सीटें आने पर समर्थन देने का संकेत दिया था, वहीं एआईएमआईएम भी केसीआर का साथ देने का ऐलान कर चुकी है.
शुरूआती रुझानों में राज्य में 89 सीटों पर टीआरएस ने बढ़त बना रखी है, वहीं कांग्रेस 16 सीटों पर आगे चल रही है, राज्य में भाजपा की हालत बेहद ख़राब है, उस मात्र 4 सीट पर बढ़त मिली है, बताया जा रहा है कि एआईएमआईएम के नेता और असऊद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी ने चंद्रयान गट्टा से जीत हासिल कर ली है.
40 सीटों के लिए शुरू हुई काउंटिंग, पहले रुझान में कांग्रेस एक सीट पर आगे
वहीं असाउद्दीन ओवैसी ने नतीजों से पहले ही कार्यालय पहुंचकर के चंद्रशेखर राव को राज्य का मुख्यमंत्री घोषित कर दिया है. वहीं टीआरएस पार्टी की सांसद के. कविता ने बयान दिया है कि, 'हमें तेलंगाना की जनता पर विश्वास है. हमने यहां पर गंभीरता से कार्य किया है और हमें दिए गए मौके का सही इस्तेमाल किया है. आपको बता दें कि राज्य में 60 सीटें बहुमत के लिए चाहिए होती हैं, अगर ये रुझान कायम रहता है तो केसीआर का सत्त में आना तय है.
खबरें और भी:-
नई सरकार बनते ही बदले जाएंगे विधानसभा के पांच अधिकारी
मध्यप्रदेश चुनाव: कमलनाथ ने कहा वोटर्स बनाएंगे कांग्रेस की सरकार
रघुनंदन शर्मा ने कहा सीएम शिवराज के गलत बयान से भाजपा को हुआ 10-15 सीटों का नुकसान