साल की सबसे बड़ी फिल्म 2.0 कल रिलीज़ होने को तैयार हैं. फैंस इस फिल्म को देखने के लिए पिछले काफी समय से इंतजार कर रहे हैं लेकिन हाल ही में ऐसा सुनने में आया है कि ये फिल्म रिलीज़ से पहले विवादों के घेरे में फंस गई हैं. सूत्रों की माने तो दूरसंचार कंपनियों के संगठन सेल्युलर आपरेटर्स एसोसिएशन आफ इंडिया (सीओएआई) ने रजनीकांत और अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म के ट्रेलर पर आपत्ति जताई है.
जी हाँ.. उनका कहना है कि, 'इस फिल्म में मोबाइल फोन तथा टावरों का चित्रण खराब तरीके से किया गया है. यह फिल्म इसी सप्ताह प्रदर्शित हो रही है.' इसके साथ ही सीओएआई ने फिल्म 2.0 की सामग्री को ‘अपमानजनक’ भी बताया है. उन्होंने इसे अपमान जनक बताते हुए कहा कि, 'केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड से इसका प्रमाणव वापस लेने की मांग की है.' आपको बता दें इस सीओएआई के सदस्यों में रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया शामिल हैं.
जानकारी के मुताबिक सीओएआई ने ये भी कहा कि, 'इस फिल्म के प्रचार के वीडियो में दर्शाया गया है कि मोबाइल फोन और टावरों इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फील्ड उत्सर्जन मानव, पक्षियों से लेकर पर्यावरण के लिए नुकसानदेह है.'
इस खतरनाक पोस्टर को शेयर कर अक्षय ने दी 2.0 के फैंस को ये GOOD NEWS
Box Office Prediction : इन दो फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ने वाली है अक्षय-रजनीकांत की 2.0