नई दिल्ली-प्रो कबड्डी लीग पांच के लीग मुकाबले फ़िलहाल लख़नऊ के बाबू बनारसी दास इंडोर स्टेडियम में चल रहे हैं. कल रात मुकाबला यू -मुम्बा और तेलुगु तयटन्स के बीच हुआ. जिसमे तेलुगु ने शानदार वापसी करते हुए मुम्बा को 37-32 से पटकनी दे डाली. इस प्रकार तेलुगु ने इस लीग में दूसरी जीत दर्ज की है.
टॉस जीतकर यू मुंबा ने कोर्ट चुना ,तेलुगु की ओर से पहली रेड कप्तान राहुल चौधरी ने डाली जो सफल रही. दूसरी रेड मुम्बा ने खाली डाली फिर तेलुगु की ओर से राहुल रेड करने गये इस बार उनको टेकल कर लिया गया स्कोर दोनो का बराबर हो गया.मुम्बा के शब्बीर ने रेड डाली और वो 2 अंको से आगे हो गए .तेलुगु ने बापसी की ओर शानदार खेल दिखाया. टाइटंस ने पहले हाफ की समाप्ति पर मुंबा को 19-15 से पीछे किया। इस चरण में टाइटंस ने एक बार मुंबा को ऑल आउट भी किया .
दूसरे हाफ की शुरुआत टाइटन्स के लिए अच्छी रही विकाश ने जोरदार अंक लेते हुए मुम्बा पर 7 अंको की बदत बना ली.मुब्बा ने वापसी की उनके खिलाड़ी सब्बीर ने भी शानदार प्रदर्शन किया और स्कोर को 25-27कर दिया.मकबला अंतिम चरण तक कड़ा रहा लेकिन इनमें तेलुगु तयटन्स ने यू मुंबा पर 37-32 से जीत दर्ज की .इस लीग के सीजन-5 में अब तक खेले गए अपने 10 मैचों में टाइटंस की यह दूसरी जीत है.
तेलुगु टाइटन्स के कप्तान राहुल चौधरी ने इस मैंच में 13 अंक बटोरे.
पहला वनडे आज : लंका पर विजयी आगाज करने उतरेगी विराट सेना
सिनसिनाटी ओपन के क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचे राफेल नडाल
सिनसिनाटी मास्टर्स ख़िताब में भारत की चुनौती ख़त्म, बोपन्ना और सानिया हुए बाहर
स्कॉटलैंड से खेलना चाहते है श्रीसंत, केरल हाई कोर्ट में लगाई गुहार
बिलखती हुई बच्ची की मासूमियत फिर इमोशनल हुए विराट-शिखर