रायपुर : प्रदेश में एक बार फिर गर्मी बढ़ गई हैं. मौसम वैज्ञानिकों का कहना हैं कि शहर में दिन का तापमान 39 और 40 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच में रहने की संभावना है. शनिवार को सुबह लगभग 11 बजे दिन का तापमान 39 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया. मानसून की दस्तक के बाद प्रदेश में लोगों को गर्मी से राहत मिली थी लेकिन अब फिर से तापमान में बढ़ौत्तरी देखी जा रही हैं.
मौसम जानकारों का कहना हैं कि दक्षिण-पश्चिम मानसून लगभग चार दिन से एक ही स्थान पर रुक गया हैं. मानसून भी कमजोर हुआ हैं. इस वजह से समुद्र से नमी युक्त हवा बंद हो गई है. हवा में नमी कम होने के करना गर्मी महसूस की जा रही हैं. शुक्रवार को तो दोपहर में शहर का तापमान 40 डिग्री के आसपास पहुंच गया. ये तापमान जून माह के हिसाब से सामान्य से 4 डिग्री अधिक हैं.
रायपुर के अलावा अन्य शहरों में भी तापमान बढ़ा हुआ नजर आ रहा हैं. अंबिकापुर, जगदलपुर, बिलासपुर, दुर्ग-राजनांदगांव और पेंड्रारोड में भी तापमान 37 से 40 डिग्री के बीच चल रहा हैं. मौसम विभाग का कहना हैं कि प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश होने के आसार हैं.
सड़क हादसे में चार लोगों की मौत
फ्लाइट को नहीं मिली लैंडिंग की अनुमति
रिपोर्ट : जल प्रबंधन में छत्तीसगढ़ को मिली 9वीं रैंक