नई दिल्ली: नए साल का आगमन पूरे उत्तर भारत में कंपकंपाती सर्दी के बीच हो चुका है. पहाड़ से मैदान तक कई जगह तापमान 1 डिग्री से नीचे चला गया. जंहा राजस्थान का श्रीगंगानगर, जिसका तापमान पिछली गर्मी में 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, वहां का पारा बीते बुधवार को 1.5 डिग्री तक नीचे चला गया. वहीं दिल्ली में न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री पर पहुंच गया और यहां शीत लहर जारी है. जंहा कोहरे के कारण दृश्यता में कमी से 29 ट्रेनें 2 से 9 घंटों तक लेट रहीं.
मौसम विभाग के अनुसार पंजाब और हरियाणा में हड्डियां गला देने वाली सर्दी का प्रकोप जारी है. दोनों राज्यों में लुधियाना सबसे ठंडा रहा, जहां पारा 0.3 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र हिमाचल प्रदेश में कई स्थानों पर तापमान शून्य के नीचे चला गया. केलांग में तापमान माइनस 10 डिग्री, किन्नौर के कलपा में माइनस 4.1 डिग्री, जबकि मनाली, कुफरी और सोलन में पारा क्रमश: माइनस 2.6, माइनस 2.3 और माइनस 1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शिमला का तापमान 1.4 डिग्री रहा.
वहीं इस बात कि जानकारी मिली है कि कश्मीर घाटी में एक दिन की मामूली राहत के बाद न्यूनतम तापमान में फिर गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बुधवार से फिर सामान्य से भारी बर्फबारी की आशंका जताई है. उत्तरी कश्मीर का गुलमर्ग सबसे ठंडा रहा, जहां तापमान माइनस 11 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं द्रास का तापमान माइनस 17 डिग्री था. उधर राजस्थान में श्रीगंगानगर के अलावा जैसलमेर, पिलानी, बीकानेर, सीकर और बाड़मेर में न्यूनतम तापमान 2.7 से 5.8 के बीच रहा.
यूपी में इटावा, मेरठ सबसे ठंडा रहा: वही यूपी के और मेरठ राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा. जंहा बीते बुधवार को दोनों जगहों का तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं लखनऊ का तापमान 4 डिग्री रहा. मौसम विभाग के अनुसार बरेली और कानपुर का तापमान 3.2 डिग्री दर्ज किया गया. उल्लेखनीय है कि बीते मंगलवार को कानपुर का तापमान शून्य डिग्री पर पहुंच गया था. मौसम विभाग ने गुरूवार को राज्य के पूर्वी भाग में बारिश और गरज के साथ बौछार पड़ने का अनुमान लगाया गया है.
बांग्लादेश में फिर शुरू हुई इंटरनेट सुविधा, CAA के चलते लिया था बंद करने का फैसला
नव वर्ष की शुरुआत में एक हुए दो विरोधी
टीवी के इस चाइल्ड आर्टिस्ट ने फिल्म 'Khaali Peeli' से की बॉलीवुड में एंट्री