अपने दुनिया के कई मंदिरो के बारे में लोगो की अटूट श्रद्धा और बेजोड़ मान्यताओ की कहानी सुनी होगी. आज हम आपको एक ऐसे ही मंदिर की अनोखी कहानी सुनाने जा रहे है. जहाँ लोग हार-फूल नहीं, बल्कि चप्पल की माला चढ़ाते है.
कर्नाटक के गुलबर्ग जिले में स्थित लकम्मा देवी के मंदिर में ये नज़र देखा जा सकता है. जहाँ लोग मंदिर के बाहर लगे नीम के पेड़ पर चप्पल चढ़ाते है. यहाँ के लोगो का ऐसा मानना है की उनके द्वारा चढ़ाई गयी चप्पल की माला पहन कर देवी माँ रात भर घूमती है और उनकी हर मनोकामना पूरी हो जाती है. दरअसल यहाँ पहले बेलो की बलि दी जाती थी.
लेकिन सरकार की तरफ से प्रतिबन्ध लगाने के बाद इस प्रथा को बन्द कर दिया गया था जिस वजह से देवी माँ क्रोधित हो गयी थी. तब देवी माँ को शांत करने के लिए यह परंपरा शुरू की गयी थी.
ऐसी ही अन्य ख़बरों के लिए नीचे लिंक्स पर क्लिक करे :-
दिन में दो ही बार दिखती है यह सड़क, उसके बाद चली जाती है 13 फीट नीचे
18 घंटे करते है काम, उठते है सुबह 4 बजे, जानिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पूरी दिनचर्या
IT हब बेंगलुरु बन रहा काला जादू करने वाले तांत्रिकों का गढ़