हम अक्सर देखते हैं कि किसी भी नशीली वस्तु को धार्मिक स्थलों से दूर ही रखते हैं। लेकिन क्या आपने सुना है कि कोई मंदिर का निर्माण शराब की बोतलों से बनाया गया हो। नहीं न ? तो आइये जानते हैं कहा है वो मंदिर और क्या राज़ है इसके पीछे का। अक्सर लोग शराब जैसी चीजों से दूर रहते हैं तो उसकी बोतल कौन इस्तेमाल करना चाहेगा वो भी धार्मिक स्थल के लिए। लेकिन किसी भी वेस्ट चीज़ को रीसायकल करके इस्तेमाल करने का सबसे बड़ा उदाहरण थाईलैंड के बौद्ध भिक्षुओं ने दुनिया को दिया है।
सिसाकेत प्रांत के भिक्षुओं ने 15 लाख बीयर की बोतलों को इकट्ठा कर के 'Wat Pa Maha Chedi Kaew' नामक मंदिर बनाया। इस मंदिर की स्थापना 1984 में की गई। इस मंदिर के प्रांगण में बनीं 20 इमारतों से लेकर शमशान घाट तक बीयर की बोतलों से तैयार किया गया है। हरे और भूरे कांच की बोतलों से बने इस मंदिर में हमेशा रोशनी रहती है। वहीं मंदिर की दीवारों के रंग खराब होने का डर भी नहीं रहता और सफाई में भी आसानी होती है। बीयर की बोतलों से बना ये मंदिर आज थाईलैंड का सबसे बड़ा पर्यटक स्थल है।
ये हैं दिल दहला देने वाले सेल्फीज़
सुहागरात में हुई 8 साल की बच्ची की मौत..