2007 में टी-20 और 2011 में भारत को वर्ल्ड कप मैच जिताने वाले चमत्कारी कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने वनडे और टी 20 टीम की कप्तानी छोड़ दी है। हालांकि, वह एक खिलाड़ी के तौर पर खेलते रहेंगे।
जानिए, उनके 10 प्रेरणादायक विचार-
1. मेरे लिए विरोधी टीम सिर्फ एक विपक्षी दल है।
2. आत्मविश्वास मेरे अच्छे गुणों में से एक है। आत्मविश्वास और आक्रामकता मेरे स्वभाव में है इसलिए यह आपको मेरी बल्लेबाज़ी और विकेटकीपिंग में झलकता है।
3. मैं मैदान के बाहर क्रिकेट पर चर्चा बिल्कुल पसंद नहीं करता।
4. जब लोग दक्षिण अफ्रीका के बारें में बात करते है तो हाथियों और शेरो का ज़िक्र होता है, लेकिन जब आप हिंदुस्तान के बारे में बात करते हो तब बात 'टाइगर्स' की होती है।
5. मेरे पास घर पर तीन कुत्ते हैं , मेरे एक श्रृंखला हारने या जीतने से उनके व्यवहार में कोई फर्क नहीं पड़ता।
6. मैं क्रिकेट का ज्यादा अध्ययन नहीं करता , मैंने जो भी सीखा है या अनुभव है वो मैदान पर खेलकर या क्रिकेट देखकर किया है।
7. आज क्रिकेट बहुत आक्रामक हो गया है, अब आप बल्लेबाजों की मानसिकता पढ़ने का प्रयास करते है।
8. मैं कभी भी खुद को दबाव में जाने की अनुमति नहीं देता।
9. मेरे लिए सेंचुरी से महत्वपूर्ण साझेदारी है, अगर आप साझेदारी करते हैं तो सेंचुरी खुदबखुद बन जायेगी।
10. मैं मैदान पर 100% से ज्यादा देने मैं विश्वास करता हूँ अगर आप मैदान पर प्रतिबद्ध है तो परिणाम की चिंता मत कीजिये मेरे लिए प्रतिबद्धता ही जीत है।