दुनिया के दो बड़े टेनिस स्टार रोजर फेडरर और सेरेना विलियम्स पहली बार एक-दूसरे के खिलाफ उतरे। ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे होपमैन कप टूर्नामेंट के मिक्स्ड डबल्स के मुकाबले में रोजर फेडरर और बेलिंडा बेनसिस की जोड़ी विजेता रही। स्विट्जरलैंड के फेडरर-बेलिंडा की जोड़ी ने अमेरिका के फ्रांसेस टिफोई-सेरेना की जोड़ी को सीधे सेटों में 4-2, 4-3 से हराया।
निर्णायक टेस्ट से पहले प्रधानमंत्री से मिलने पहुंचे विराट और टिन पेन
14 हजार फैंस से भरा था मैदान
प्राप्त जानकारी अनुसार इस मैच को देखने के लिए 14 हजार से अधिक फैंस पहुंचे। साथ ही यह टूर्नामेंट का नया रिकॉर्ड भी है। इससे पहले सिंगल्स में सेरेना और फेडरर दोनों ने अपने-अपने मुकाबले जीते थे। मिक्स्ड डबल्स का मैच जीतकर स्विट्जरलैंड ने मैच 2-1 से जीता। सेरेना ने 23 जबकि फेडरर ने 20 बार ग्रैंड स्लैम सिंगल्स खिताब जीता है। यानी दोनों के पास संयुक्त रूप से 43 ग्रैंड स्लैम के खिताब हैं।
अपनी फिटनेस को लेकर नडाल ने कही ऐसी बात
दोनों की एक दूसरे की तारीफ
सूत्रों के अनुसार फेडरर ने बताया कि अब समझ में आया क्यों सभी सेरेना की सर्विस के बारे में बातें करते हैं। आप उनकी सर्विस को समझ नहीं सकते है। मैं सेरेना के खिलाफ सर्विस करते समय नर्वस था, क्योंकि वे अच्छा रिटर्न भी करती हैं। वहीं सेरेना ने बताया कि मैं भी फेडरर की सर्विस नहीं समझ सकी। वे एक शानदार खिलाड़ी हैं। आज मुझे पता चला कि वे एक अच्छे इंसान भी हैं। यहां खेला गया मुकाबला मैं कभी नहीं भूल सकूंगी।
सीके खन्ना ने इस कारण की टीम इंडिया की जमकर तारीफ