नई दिल्लीः भारत की दिग्गज टेनिस महिला खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने विश्व इकोनॉमिक फोरम में बोलते हुए खुद से जुड़ी कई रोचक बातों का खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि बचपन में उनसे एक लड़की होने के नाते टेनिस छोड़ने को कहा गया था। सानिया मिर्जा के अनुसार, मुझसे एक बार कहा गया था कि मैं टेनिस खेलना छोड़ दूं वर्ना मेरा रंग काला हो जाएगा और कोई मुझसे शादी तक नहीं करेगा। तीन डबल्स और तीन ही मिक्स्ड डबल्स ग्रैंडस्लैम खिताब जीत चुकीं सानिया मिर्जा ने अपने संबोधन में इस बात का जिक्र किया कि करियर के दौरान उन्होंने किन-किन चुनौतियों का सामना किया।
उन्होंने कहा 'मुझे शायद यह बताने की जरूरत नहीं है कि माता-पिता, पड़ोसी, चाचा-चाची कैसे इस बात को कभी आपसे कहना नहीं भूलते कि यदि धूप में बाहर जाकर खेले तो फिर आपका रंग काला पड़ जाएगा और आपसे कोई शादी नहीं करेगा. मैं तब सिर्फ आठ साल की थी, जब मुझसे भी ऐसा ही कहा जाने लगा. सभी को ऐसा लगने लगा था कि कोई भी मुझसे शादी नहीं करेगा क्योंकि मेरा रंग काला हो जाएगा. और मैं मन में ही सोचती थी कि मैं अभी एक बच्ची हूं और सब ठीक हो जाएगा. 32 साल की सानिया ने कहा कि मुझे यह कल्चर काफी कचोटता है कि आखिर क्यों एक लड़की को सुंदर होना ही चाहिए, खासकर गोरा. मुझे नहीं पता कि ऐसा क्यों है. हमें इस चलन को बदलना होग। उन्होंने कहा कि वह पीटी उषा को देखते हुए बड़ी हुई हैं।
रिलायंस फाउंडेशन ने किया भारत में एनबीए मैच का शुभारंभ
एटीपी कैंपिनास चैलेंजर: सुमित नागल ने सेमीफाइनल में बनाई जगह
रोजर फेडरर ने जताई बॉलीवुड फिल्म देखने की इच्छा, लोगों ने दी यह सलाह