ग्वालियर/ब्यूरो। शहर में गो हत्या के आरोप में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि चकरायपुरा गांव में आरोपी गाय का मांस पका रहे थे। पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार कर केस दर्ज कर लिया है। गांव में कोई सांप्रदायिक तनाव जैसी स्थिति न बने, इसलिए पुलिस नजर रखे हुए है। वही गांव में आरोपियों के परिजन व रिश्तेदार गायब हो गए हैं।
पुलिस को आशंका है घटना का पता चलते ही कई संगठन सक्रिय हो सकते हैं। पुलिस ने गांव को निगरानी में ले लिया है। पुलिस अफसर भी पल-पल की निगरानी कर रही है। शहर के महाराजपुरा थाना स्थित चकरायपुरा गांव से किसी ने सूचना दी थी कि गांव में सईद खान, मुरादी खान, पप्पू खान और बटूरी खान ने गो हत्या की है। इस पर महाराजपुरा पुलिस ने वरिष्ठ अफसरों को पूरे मामले से अवगत कराया।
पुलिस अफसरों ने मामले की गंभीरत को समझते हुए तत्काल बल को रवाना किया। पुलिस ने सूचना देने वाले के बताए नामों वाले व्यक्तियों के घर दबिश दी तो वहां मांस बरामद हुआ है। हालांकि, अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि मांस गाय का ही था। दो लोगों को स्पॉट से ही पकड़ा गया, जबकि दो लोगों को बाद में पकड़ा गया
रुबीना दिलैक बनी हिंदी की टीचर, वीडियो देखकर लोटपोट हुए फैंस
प्रतिबंध के बाद भी नर्मदा तट पर पहुंचे भक्त, किया श्राद्ध व तर्पण कार्य
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ने शंकराचार्यों की नियुक्ति पर जताई आपत्ति, कही ये बड़ी बात