उरी : आज जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में LOC के समीप आतंकियों ने आर्मी ब्रिगेड के हेडक्वार्टर पर हमला कर दिया. इस हमले में 3 जवान शहीद हो गए है, जबकि 16 जख्मी हुए हैं, जिसमे से 8 की हालत गंभीर बनी हुई है. खबर के अनुसार हमला आज सुबह 5:30 बजे सुसाइड अटैक हुआ है. आतंकियों के हमले बाद सेना ने मोर्चा संभाला. सेना ने जवाबी कार्यवाई करते हुए 4 आतंकियों को मार गिराया है. फ़िलहाल सेना का ऑपरेशन खत्म हो चूका है.
सेना द्वारा वहां सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इससे पहले आतंकी सुबह अंधेरे का फायदा उठाकर सेना के मुख्यालय में घुसे और हमला कर दिया. हमले के तुरन्त बाद सुरक्षा बलों ने आतंकियों को चारों ओर से घेर लिया. इस ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए हेलीकॉप्टर की भी मदद ली गई. इस दौरान वहां बैरक में आग लग गई.
हमले के बाद पूरे इलाके में हाई अलर्ट घोषित कर दिया. कितने आतंकियों ने हमला किया है इस बारे में अभी तक जानकारी सामने नहीं है, लेकिन खबर है कि 4-5 आतंकी बेस में तार काटकर घुसे हैं. इस हमले के बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अमेरिका और रूस दौरे को टाल दिया है. इस मामले में राजनाथ सिंह ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है.