जम्मू कश्मीर: केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह दो दिनों के कश्मीर दौरे पर जा रहे हैं और लगतार हो रहे आतंकी गतिविधिओ को लेकर हालात का मुआयना करते हुए सेना से मिलेंगे . सूत्रों की माने तो भारत एकतरफा संघर्षविराम के फैसले पर भी फिर से विचार कर सकता है. सूत्रों ने बताया कि राजनाथ सिंह ने घाटी के इस दौरे में कुपवाड़ा के हालात पर विस्तार से चर्चा करेंगे. एक अधिकारी ने बताया, 'गृह मंत्री यहां सीमावर्ती इलाकों में रहने लोगों से मुलाकात करेंगे. इसके अलावा वहां गुर्जरों, पहाड़ियों और कुपवाड़ा के लोगों के साथ-साथ सुरक्षाबल के अधिकारियों के साथ भी बातचीत करेंगे.'
अधिकारियों ने बताया कि देश भर के 28 राज्यों के 115 जिलों में सामाजिक-आर्थिक हालात को सुधारने के मकसद से केंद्र सरकार कई योजनाएं चला कर रही है. ऐसे में राजनाथ सिंह कुपवाड़ा और बारामूला में इन योजनाओं की प्रगति का मुआयना करेंगे.
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने रमजान के पवित्र महीने को देखते हुए और जम्मू कश्मीर सरकार के निवेदन पर यहां एकतरफा संघर्षविराम की घोषणा की थी. हालांकि इसके बाद से ही कुपवाड़ा पुलवामा और अन्य इलाकों सहित सेना के ठिकानों पर आतंकी हमले जारी है और हालात लगातार बिगड़ते जा रहे है. जिसके कारण संघर्ष विराम पर पुनः विचार किये जाने के कयास लगाए जा रहे है . फ़िलहाल भी पुलवामा में सेना और दहशतगर्दो के बीच मुठभेड़ जारी है.
कश्मीर: नहीं मान रहा पाक, बारूदी खेल जारी है
पुलवामा हमला: एक जवान शहीद, गोलीबारी जारी
पुलवामा: सेना और आतंकियों के बीच गोलीबारी जारी