ढाका हमले में 5 आतंकियों की मौत, 18 बंधक छुड़ाए गए

ढाका हमले में 5 आतंकियों की मौत, 18 बंधक छुड़ाए गए
Share:

ढाका : बांग्लादेश की राजधानी ढाका में शुक्रवार को उच्च सुरक्षा वाले गुलशन राजनयिक क्षेत्र के लोकप्रिय रेस्टोरेंट में इस्लामिक स्टेट आॅफ ईराक के आतंकियों ने हमला करते हुए करीब 20 लोगों को बंधक बना लिया। इस आॅपरेशन में 5 आतंकी मारे गए हैं, जबकि 2 आतंकियों के पकड़े जाने की खबर है। इस दौरान होटल में बड़े पैमाने पर विदेशी सैलानी भी मौजूद थे।

दरअसल आतंकी फायर करते हुए रेस्टोरेंट में दाखिल हुए। बांग्लादेशी सुरक्षा बलों के बीच जमकर गोलीबारी हुई। उल्लेखनीय है कि क्षेत्र की होली आर्टिसन बैकरी में कुछ आतंकी अल्लाह हो अकबर के नारे लगाते हुए दाखिल हुए और उन्होंने गोलीबारी प्रारंभ कर दी। इसके बाद उन्होंने वहां मौजूद लोगों को अपने कब्जे में ले लिया।

इस हमले के बाद देशभर में अलर्ट जारी कर दिया गया है। गोलीबारी में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और करीब 36 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा चुका है। इस आॅपरेशन में कमांडोज़ ने 18 बंधकों को ही छुड़ा लिया। हालांकि अभी आतंकी अंदर हैं और कार्रवाई जारी है। 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -