वाशिंगटन: 1 जनवरी 2025 को जब पूरी दुनिया हर्षोल्लास के साथ नए साल का जश्न मना रही थी, वहीं अमेरिका का एक राज्य आतंकी हमले से दहल रहा था। अमेरिका के लुसियाना में नए साल का जश्न मना रहे लोगों पर आतंकी मौत बनकर बरसा। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हमलावर ने एक मिनी ट्रक को नए साल का जश्न मना रही भीड़ में घुसा दिया और लोगों को बेरहमी से कुचलता हुआ निकल गया।
यही नहीं, इसके बाद हमलावर ने ट्रक रोककर गोलीबारी भी की, ताकि वो अधिक से अधिक लोगों की जान ले सके। खबर लिखे जाने तक 15 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है जबकि 30 के घायल होने की खबर है। ये हमला घटना लुसियाना के न्यू ऑरलियंस शहर में हुआ। यहाँ बोरबन स्ट्रीट पर सैकड़ों लोग इकठ्ठा होकर साल 2025 का जश्न मना रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ़्तार मिनी ट्रक भीड़ में मौजूद लोगों को रौंदते हुए आगे बढ़ने लगा, जब तक कोई कुछ समझ पाता इससे पहले ही ट्रक के नीचे कई लोग दब गए और चीख-पुकार मच गई। चंद मिनट के बाद के बाद यह ट्रक रुक गया।
???? A truck plowed into a crowd in New Orleans, USA.
— Skyline News (@_SkylineNews) January 1, 2025
▪️ Initial reports indicate at least 10 fatalities.
▪️ Over 30 people have been injured.#BREAKING #Orleans pic.twitter.com/mNZ4mRI6ZX
जब तक लोग हादसे में जख्मी हुए, कुचल चुके लोगों की सहायता के लिए आगे बढे, तब तक ट्रक ड्राइवर उतर कर लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग करने लगा, जिसमे कई और लोगों की मौत हो गई और कुछ घायल भी हुए। हमलावर ने 2 पुलिसवालों पर भी फायरिंग की। हालाँकि, ट्रक ड्राइवर के भी मारे जाने की खबर सामने आई है, लेकिन ये स्पष्ट नहीं है कि वह किसी पुलिसकर्मी की गोली से मरा या उसने खुद को ही गोली मार ली। क्योंकि, अक्सर इस्लामी आतंकी ऐसा करते हैं, वे आत्मघाती हमलावर या लोन वुल्फ हमलावर की तरह बेकसूरों पर हमला करके खुद भी मर जाते हैं।
इस घटना के ढेरों वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। वायरल वीडियो में लोग हमले से बच कर भागते और चीखते-चिल्लाते नज़र आ रहे हैं। वहीं, हमले की सूचना के बाद पुलिस और फायर डिपार्टमेंट समेत बाकी एजेंसियाँ मौके पर पहुँच गए थे और FBI भी वहीं मौजूद है। शहर की मेयर ने इसे आतंकी हमला करार दिया है और लोगों से सावधान रहने के लिए कहा है। उन्होंने कहा है कि वो जाँच एजेंसियों और व्हाइट हॉउस के सम्पर्क में हैं, इस हमले के पीछे जो लोग हैं, उनका पता लगाया जा रहा है।
वहीं, पुलिस ने हमले में प्रयुक्त ट्रक को भी जब्त कर लिया है। FBI द्वारा की गई वाहन की जाँच के दौरान उसमें बम मिला है। बता दें कि अभी तक 15 लोग मारे जा चुके हैं, जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हैं। इनका उपचार अस्पताल में चल रहा है। घायलों में कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिसकी वजह से मृतकों की संख्या में इजाफा होने की आशंका जताई जा रही है। बता दें कि इससे पहले फ़्रांस और जर्मनी में भी इसी तरह के हमले हो चुके हैं, जिसमे वाहनों को हथियार बनाया गया था, ऐसे हमलों को आतंकी ‘लोन वुल्फ अटैक’ कहते हैं।