जगदीश टाईटलर पर हमले की फिराक में थे आतंकी, पकड़े गए तो हुआ खुलासा

जगदीश टाईटलर पर हमले की फिराक में थे आतंकी, पकड़े गए तो हुआ खुलासा
Share:

मोहाली। पंजाब पुलिस ने मोहाली में चार आतंकियों को पकड़ा है। पूछताछ के दौरान यह जानकारी सामने आई है कि ये आतंकी कथित तौर पर सिख दंगों को लेकर आरोपों का सामना करने वाले कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर और सज्जन कुमार पर हमले की तैयारी में थे। पकड़े गए आतंकियों ने वीर खालसा जत्था बनाया। इतना ही नहीं चारों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया और उन्हें 7 दिन की रिमांड पर लिया गया।

आतंकियों की पहचान प्रताप नगर जीटी रोड अमृतसर निवासी रहबिंदर सिंह,अकाल नगर सलेम टाबरी लुधियाना निवासी अमृतपाल कौर,शिवमंदिर कलानौर गुरदासपुर निवासी जरनैल सिंह और जिंदड़ गुरदासपुर निवासी रणदीप सिंह के तौर पर हुईग् है। पकड़े गए आतंकियों का कनेक्शन इंग्लैंड, जर्मनी आदि देशों से बताया जा रहा है। इन आतंकियों के पकड़े जाने के बाद संभावना जताई गई है कि देश में फिर से खालिस्तान और बब्बर खालसा समर्थित आतंकी नेटवर्क अपने कदम आगे बढ़ा रहा है।

गौरतलब है कि यह जानकारी सामने आती रही है कि बब्बर खालसा इंटरनेशनल की गतिविधियों पर प्रतिबंध लग जाने के बाद खालिस्तान समर्थक आतंकियों ने नया आतंकी संगठन श्वीर खालसा जत्था,बनाकर अपनी गतिविधियों को अंजाम देने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने कुछ समय पूर्व ही इस संगठन से जुड़े 5 लोगों को पकड़ा था।

मिली जानकारी के अनुसार आतंकी संगठन का नया चेहरा अभी तय नहीं किया जा सका था लेकिन संगठन के साथ 20 से ज्यादा युवकों को जोड़ा जा चुका है। इनकी कोशिश थी कि धार्मिक भावनाओं को भड़काकर उसकी आड़ में जगदीश टाइटलर और सज्जन कुमार सहित कई नेताओं को निशाना बनाया जाएण् इन आतंकियों से चार पिस्तौलए चार मैगजीन और पांच कारतूस भी बरामद हुई है।

आतंकी हमले में घायलों का उपचार करने वाले पाकिस्तानी मूल के चिकित्सक को करना पड़ा गालियों का सामना

मोदी ने आतंकवाद को मानवता का सबसे बड़ा दुश्मन बताया

आतंकवाद और हिंसा के खिलाफ सरकार के फैसले को बीजेपी का समर्थन

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -