नई दिल्ली : सुरक्षाबलों के लगातार बढ़ते दबाव और अपने कई साथियों के मारे जाने से बौखलाए आतंकियों ने मंगलवार को घाटी में सुरक्षाबलों को निशाना बनाया और चार घंटों में लगातार सात हमले कर सीआरपीएफ के नौ और पुलिस के चार जवानों को घायल कर दिया. घाटी में हुए लगातार हमलों ने जम्मू कश्मीर से लेकर नई दिल्ली तक हडकंप मचा दिया. जम्मू कश्मीर में अलर्ट घोषित कर दिया गया है. इन हमलों को लेकर रक्षा राज्य मंत्री सुभाष भामरे का कहना है कि भारतीय सेना पाकिस्तान के नापाक इरादों का जवाब देने में सक्षम है. उन्होनें कहा कि इन हमलों का सेना की तरफ से जवाब दिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी जानते हैं कि वो कन्वेंशनल वार में जीत नहीं सकते, इसलिए प्रॉक्सी वार में जुटे हैं. गोरतलब है कि मंगलवार को घाटी में सुरक्षाबलों को निशाना बनाया और चार घंटों में लगातार सात हमले कर सीआरपीएफ के नौ और पुलिस के चार जवानों को घायल कर दिया.
हालाँकि सुरक्षा बलों ने भी अपनी मुस्तैदी से इन हमलों को नाकाम कर दिया, अन्यथा जवानों के घायल होने की संख्या और बढ़ सकती थी. इन हमलों के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने सुरक्षा सख्त करने के साथ ही आतंकियों को ढेर करने के लिए एक विशेष अभियान छेड़ा गया है.
कश्मीर : सेना पर 7 आतंकी हमले, आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन ने ली जिम्मेदारी
रमजान के पाक महीने में IS ने दी आतंकी हमलों की धमकी