पेरिस में आतंकी हमला, ISIS ने ली जिम्मेदारी

पेरिस में आतंकी हमला, ISIS ने ली जिम्मेदारी
Share:

पेरिस : फ्रांस की राजधानी पेरिस में गुरुवार रात एक बंदूकधारी द्वारा पुलिस पर फायरिंग किए जाने का मामला सामने आया है. इस हमले में एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई, जबकि दो जवान घायल हो गए. आतंकी संगठन ISIS ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.

बताया जा रहा है कि ये हमला पेरिस के चैम्स-एलीसीस शॉपिंग डिस्टि्रक में हुआ. रात करीब नौ बजे हमलावर ने पुलिस कार पर ऑटोमेटिक गन फायरिंग शुरू कर दी. आतंकी की फायरिंग में एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई, जबकि दो जवान घायल हो गए. जवाबी हमले में हमलावर को मार दिया गया. हमले के बाद पूरे इलाके हड़कंप मच गया. सुरक्षाबलों को मौके पर बुला लिया गया. 

पेरिस पुलिस की प्रवक्ता जोहाना प्राइमवर्ट के अनुसार हमलावर ने फ्रैंकलिन रूसवेल्ट सब-वे स्टेशन के करीब पुलिस को निशाना बनाया. वहीं मीडिया के अनुसार इस हमले में दो लोग शामिल थे जिनमें से एक को मार गिराया है. फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वां ओलां ने देशवासियों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया. उधर आतंकी संगठन ISIS ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. बता दें कि फ्रांस में राष्ट्रपति चुनाव की तैयारियां चल रही हैं. इस बीच यह हमला किया गया.

यह भी देखें

लाहौर में पकड़ी गई लड़की, मेडिकल कॉलेज की छात्रा निकली

अफगानिस्तान में आईएस आतंकियों पर बड़ा अमेरिकी हमला, 11 टन का बम गिराया

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -