श्रीनगर। पुलवामा में लश्कर ए तैयबा के आतंकियों की घुसपैठ को सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया। दरअसल सीआरपीएफ के जवानों ने दक्षिण कश्मीर के टहाब क्षेत्र में लश्कर ए तैयबा के इन आतंकियों को पस्त कर दिया। ऐसे में आतंकी फरार हो गए। बाद में सुरक्षा बलों ने सर्च अभियान चलाया और रात्रि में भी सर्चिंग।
सर्चिंग के दौरान सुरक्षा बल को आतंकी नहीं मिले। हालांकि सुरक्षा बलों ने उत्तरी कश्मीर के अंद्रगाम और हज्जाम मुहल्ले में अभियान चलाया। ऐसे में रात्रि लगभग 8 बजे दो आतंकी दिखाई दिए। आतंकी स्वचालित हथियारों से लैस थे। आतंकियों ने सीआरपीएफ की 182 वीं वाहिनी के शिविर में शामिल होने की कोशिश की मगर जब उन्हें रोका गया तो उन्होंने सीआरपीएफ के इस शिविर पर ग्रेनेड दाग दिए।
आतंकी आॅटोमैटेड हथियारों के साथ अंदर घुसने का प्रयास करने लगे लेकिन सुरक्षा बलों ने इन्हें नाकाम कर दिया। दोनों ओर से फायरिंग होती रही। फायरिंग के दौरान आतंकी भाग निकले। हालांकि सुरक्षा बलों ने आतंकियों की सर्चिंग की लेकिन कुछ युवबों ने पथराव कर दिया ऐसे में सुर क्षा दस्ते ने अपना अभियान वहीं पर रोक दिया।
अमेरिकी संसद में फिर पाकिस्तान को आतंकी देश घोषित करने के लिए बिल
अमेरिका के एफ 22 का सामना करने में सक्षम स्टील्थ फाइटर को चीन ने किया एयरफोर्स में शामिल
सैफुल्ला ने खुद को स्टूडेंट बताकर 3 हजार रूपए प्रति माह के किराए पर लिया था मकान