इस्लामबाद: लगातार बढ़ते जा रहे आतंकी हमलों के बीच मानवीय जीवन संकट में पड़ चुका है. हर दिन कोई न कोई इस हमले का शिकार हो ही जाता है और अपनी जान खो देता है. कुछ ऐसी ही खबर पाकिस्तान के कराची की है. जंहा स्टॉक एक्सचेंज पर सोमवार यानी आज सुबह आतंकियों ने हमला कर दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीन आतंकी को सुरक्षा बल ने मार गिराया हैं जबकि इस मुठभेड़ में दो कर्मचारियों की भी मौत हो गई है. पुलिस और रेंजर्स की टीम मौके पर मौजूद है. वहां से लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही है. खबर लिखे जाने तक एनकाउंटर जारी है.
एक्सचेंज खुलते ही हमला: मिली जानकारी के अनुसार कराची स्टॉक एक्सचेंज सुबह 10.30 बजे खुलता है. आम दिनों की तरह यह सोमवार को भी वक्त पर खुला. इसी दौरान आम लोगों और कर्मचारियों के साथ हथियारबंद आतंकी यहां घुस आए. इनके इरादे समझ में आते ही लोग भागने लगे. इस दौरान पुलिस को भी सूचना दी गई. कुछ ही देर में बिल्डिंग को घेर लिया गया.
वहीं इस बात का पता चला है कि स्टॉक एक्सचेंज के दो कर्मचारियों और तीन आतंकियों की मौत हो चुकी है. बताया जा रहा है कि आतंकी पहले पार्किंग में जाने की कोशिश कर रहे थे.
#Pakistan stock exchange in karachi under attack.Two of terrorist were killed,operation ongoing.#karachi pic.twitter.com/7O5jo7onbL
Khurram Ansari June 29, 2020
अमेरिका समेत इस शहर में घटा मौत का आंकड़ा
जापान में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ने के बाद भी जारी नहीं हुआ आपातकाल