काबुल। अमेरिका की एक अदालत ने अल कायदा के अमेरिकी सदस्य को दोषी ठहराया है। इस आतंकी को अफगानिस्तान में अमेरिका की सेना के अड्डे और अन्य हमलों का दोषी माना गया है। इस आतंकी पर आरोप था कि इसने पाकिस्तान में जाकर आतंकी प्रशिक्षण प्राप्त किया था। मिली जानकारी के अनुसार मोहम्मद महमूद फारिख नामक आतंकी को 9 आरोपों में दोषी ठहराया गया।
इस मामले में अमेरिकी अटार्नी रोहदे द्वारा कहा गया कि अमेरिका के न्यायालय में अल कायदा के अमेरिकी सदस्य को सजा सुनाई गई। इस प्रकरण में जो साक्ष्य प्रस्तुत किए गए हैं, उन्हें सामने रखते हुए कहा गया कि फारिख कई आतंकी गतिविधियों में लिप्त था।
आतंकी फारिख को लेकर जानकारी सामने आई है कि यह जिहादी भाषण सुनने के बाद आतंकी बन गया था। न्यायालय से मिले दस्तावेजों के अनुसार अलकायदा में शामिल होने हेतु विदेश जाने से पूर्व फारिख कनाडा के मानिटोबा विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे थे। वर्ष 2008 में फारिख और उसके सहयोगी छात्र विदेशों में अमेरिका की सेना के विरूद्ध पाकिस्तान पहुॅंचे थे।
भारत- म्यांमार सीमा पर सेना की फायरिंग, कई उग्रवादी ढेर
फिर राष्ट्रपति बन सकते हैं शी जिनपिंग
रोहिंग्या मुसलमान बना रहे हिंदूओं को निशाना