श्रीनगर: आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी हबीबुर रहमान को राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है. हबीबुर रेहमान, लश्कर के कमांडर अब्दुल नईम का करीबी बताया जाता है. अब्दुल नईम को भी 2007 में भारतीय सुरक्षाबलों द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था, जब वो 2 पाकिस्तानी और 1 कश्मीरी आतंकी के साथ बांग्लादेश सीमा से भारत में घुसपैठ कर रहा था.
पेप्सिको से इंद्रा नूई देंगी इस्तीफा, जानिए कौन होगा नया सीईओ
On August 5, NIA arrested Habibur Rahman, one of the handlers of LeT terrorist Shaikh Abdul Naeem who was initially arrested in 2007 while trying to infiltrate two Pakistani and one Kashmiri terrorist into India through Bangladesh.
— ANI (@ANI) August 6, 2018
मूल रूप से उड़ीसा के केंद्रपाड़ा जिले के रहने वाले हबीबुर को दिल्ली एयरपोर्ट से राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है. गौरतलब है कि आज सुबह ही जम्मू कश्मीर से भी पुलिस बल ने एक आतंकी इरफ़ान वानी को गिरफ्तार किया था, जिसके पास से पुलिस ने 8 हैंड ग्रेनेड, विस्फोटक सामग्री और 60 हज़ार रु कैश बरामद किए थे. जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया था कि इरफ़ान ये सामग्री दिल्ली में अपने साथी के पास लेकर जा रहा था.
शेयर बाज़ार में जारी है तेज़ी का दौर
इससे पहले भी पुलिस को इस बात की सुचना मिल चुकी है कि 15 अगस्त के दिन आतंकी दिल्ली में अपनी नापाक करतूतों को अंजाम देने की साजिश कर रहे हैं, इसके तहत भारतीय सुरक्षाबलों और सुरक्षा एजेंसियों ने पहले ही छानबीन शुरू कर दी है. जम्मू कश्मीर में भी रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है.
ख़बरें और भी:-
इस तरह आप रख सकते है अपने आधार डेटा को सुरक्षित
Friendshipday 2018 : विश्व क्रिकेट अचंभित है इन भारतीय क्रिकेटर्स की दोस्ती से