नई दिल्ली: अमेरिका में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सिख समुदाय के संबंध में दिए बयान पर जहां एक तरफ भाजपा हमलावर है, वहीं अब खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने इस बयान का समर्थन किया है। पन्नू ने कहा कि राहुल गांधी का बयान साहसिक है तथा इससे सिख फॉर जस्टिस (SFJ) की अलग खालिस्तान देश की मांग को जायज ठहराया जा रहा है।
पन्नू ने कहा कि राहुल गांधी का बयान भारत में सिखों की स्थिति को उजागर करता है तथा 1947 के पश्चात् से सिखों पर हो रहे अत्याचार को दर्शाता है। यह बयान पंजाब की स्वतंत्रता के संदर्भ में SFJ के रुख की पुष्टि करता है। पन्नू, जो कि अलग खालिस्तान देश की मांग को लेकर विदेशी प्रचार चला रहा है, पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के एजेंडे के तहत काम करने का आरोप है। भारत में पन्नू ने खालिस्तान के लिए जनमत संग्रह की कोशिश की थी, जिसके लिए मामला दर्ज किया गया था। NIA ने भी पन्नू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
राहुल गांधी ने अमेरिका यात्रा के चलते वर्जीनिया में एक भाषण दिया, जहां उन्होंने भारतीय अमेरिकी समुदाय के सैकड़ों लोगों से बातचीत की। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि RSS कुछ धर्मों, भाषाओं एवं समुदायों को अन्य की तुलना में कमतर मानता है। उन्होंने कहा कि भारत में यह लड़ाई राजनीति के लिए नहीं, बल्कि यह समझने के लिए है कि क्या एक सिख को पगड़ी या कड़ा पहनने का अधिकार है तथा क्या वह गुरुद्वारा जा सकते हैं।
भाजपा ने राहुल गांधी के बयान पर विरोध जताया है। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष विदेश में 'संवेदनशील मुद्दों' पर बोलकर 'खतरनाक विमर्श' गढ़ने का प्रयास कर रहे हैं। पुरी ने राहुल गांधी के बयान को भयावह और झूठ से भरा बताया।
कांग्रेस ने माधबी पुरी बुच पर लगाए आरोप, बोले- 'SEBI चेयरपर्सन के पति को महिंद्रा...'
महिला के पेट में हो रहा था दर्द, जाँच करवाई तो उड़ गए होश
राहुल गांधी की आरक्षण पर सफाई को लेकर भड़कीं मायावती, जानिए क्या कहा?