श्रीनगर : कश्मीर में गुरुवार को पुलिस दलों पर दो अलग-अलग आतंकी हमलों में दो पुलिसकर्मियों के शहीद होने की खबर है. पहली घटना हैदरपुरा इलाके में हुई , जबकि दूसरी गुलगाम जिले में हुई.
बताया जा रहा है कि श्रीनगर के हैदरपुरा इलाके में पुलिस टीम पर हुए आतंकी हमले में सज्जाद नामक पुलिस कर्मी शहीद हो गया. हैदरपुरा में आतंकियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी की थी जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए थे, इनमें से सज्जाद की बाद में मौत हो गई.जबकि दूसरी घटना कश्मीर के गुलगाम जिले में हुई जहाँ संदिग्ध आतंकियों ने छुट्टियों में घर आए पुलिसकर्मी शबीर अहमद डार पर बहुत नजदीक से गोली मारी.उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. शबीर जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG)से जुड़े हुए थे.
उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों से कश्मीर में आतंकी वारदातें बढ़ गई हैं. गत मंगलवार को कश्मीर घाटी के दक्षिणी हिस्से में आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर 6 घंटों में 6 हमले किए, जिनमें करीब 13 जवान घायल हो गए. इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों की चार राइफलें भी लूट ली. वहीं दक्षिण कश्मीर के त्राल (पुलवामा) में सोमवार की रात को आतंकियों ने सीआरपीएफ़ कैंप पर अंडर बैरेल ग्रेनेड से हमला किया. जिसमें दो जवान जख्मी हो गए. हालांकि सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं, फिर भी आतंकी घटनाएं जारी हैं.
यह भी देखें
कश्मीर में हुए ताबड़तोड़ हमलों के पीछे है जैश-ए-मोहम्मद का हाथ
कश्मीर में हुए आतंकी हमले पर बोले रक्षा राज्य मंत्री- भारतीय सेना जवाब देने में सक्षम