अब सऊदी अरब को बनाया आतंकियों ने निशाना

अब सऊदी अरब को बनाया आतंकियों ने निशाना
Share:

जेद्दाह : बांग्लादेश और सीरिया में हमले के बाद आतंकियों ने सऊदी अरब को अपना निशाना बनाया। यह हमला सऊदी अरब में अमेरिका के दूतावास के नजदीक हुआ। इस हमले में कई लोग घायल हो गए। हमले में सुसाइड बॉम्बर मारा गया है। इस मामले में जो जानकारी मिली है उसके अनुसार हमलावर सऊदी अरब के जेद्दाहह के संपन्न क्षेत्र में दाखिल हुए।

यहां पर विभिन्न देशों के दूतावास और कई महत्वपूर्ण भवन हैं। दरअसल हमलावर जब वहां पहुंचा तो वहां मौजूद लोग और सुरक्षा दस्ते ने उसे एक खतरे के तौर पर पहचान लिया और उसे रोकने का प्रयास किया लेकिन उतने में ही उसने विस्फोट कर स्वयं को ही मार दिया। विस्फोट से आसपास का क्षेत्र भी प्रभावित हुआ है।

उल्लेखनीय है कि यूएस कान्स्यूलेट से यह मस्जिद काफी पास है। यह हमलावर मस्जिद ही जा रहा था। उल्लेखनीय है कि बीते कुछ समय से विश्व में आतंकी हमले बढ़ गए हैं। बताया जाता है कि हमले की खबर मिलते ही यूएस कॉन्स्यूलेट के स्टाफ को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है। सऊदी सरकार की तरफ से अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -