टेस्ला ने कैलिफोर्निया में पहला इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक तीन रेंज 250, 300 और 500 माइल्स में लॉन्च कर दिया है। 250 माइल्स रेंज वाला इलेक्ट्रिक ट्रक सिंगल मोटर के साथ आएगा। यानि यह ट्रक एक बार चार्ज करने पर करीब 400 किलोमीटर की दूरी तय कर पाएगा। कंपनी का दावा है कि यह ट्रक करीब तीन हजार किलो ग्राम का भार उठा सकता है। इसके साथ ही यह 6.5 सेकेंड में 0-60 मीटर प्रतिघंटे की रफ्तार पकड़ लेता है। इसकी शुरुआती कीमत 28 लाख रुपये है।
वही इन तीनो वर्जन में से मिडिल वर्जन 300 माइल्स रेंज वाला इलेक्ट्रिक ट्रक करीब 480 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है। इसमें दो मोटर होंगी, जो फोरव्हील ड्राइव एक्सपीरियंस देंगी। कंपनी का दावा है कि यह ट्रक भी करीब चार हजार किलोग्राम वजन ढो सकता है। साथ ही 4.5 सेकेंड में 0-60 मीटर प्रतिघंटे की रफ्तार पकड़ लेता है। इसकी कीमत लगभग 35 लाख रुपये तय की गई है।
और साथ ही अगर बात करे हाई रेंज टेस्ला का 500 माइल्स रेंज वाला इलेक्ट्रिक मिनी ट्रक की तो ये ट्रक 5,600 का भार उठा सकता है। इसमें तीन मोटर होंगी, जो इसे फुल चार्जिंग के बाद 500 माइल्स यानि करीब 800 किलोमीटर तक ले जाएंगी। यह ट्रक 2.9 सेकंड में 0-60 मीटर प्रतिघंटे की रफ्तार पकड़ेगा। इसकी शुरुआती कीमत 50 लाख रुपये रखी गई है। कंपनी के मुताबिक, इस ट्रक में छह लोग बैठ सकते हैं। इस इलेक्ट्रिक ट्रक की बॉडी अल्ट्रा हार्ड स्टेनलेस स्टील से बनी है। इसमें 17 इंच का टच स्क्रीन भी दिया गया है। साथ ही इसके इंटीरियर को बेहद खूबसूरत बनाया गया है।
ये भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनी अगले साल तक लांच करेगी इन दो गाड़ियों का पेर्ट्रोल वर्जन....
यही सही समय है Hyundai Grand i10 घर लाने का , जाने वजह
रॉयल एनफील्ड अपनी ये बाइक्स बंद करने पर कर रही है विचार, जाने क्या है वजह