दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कम्पनी टेस्ला जल्द ही भारत में करना निर्माण और सेल्स में उतरने वाली है. एक खबर के मुताबिक टेस्ला के सीईओ और फाउंडर elon musk ने कहा है कि वह भारत में इम्पोर्ट प्रतिबंधों पर अस्थाई राहत चाहते है. ताकि वह अपनी कारों को यहाँ आसानी से बेच सके.
अभी हाल ही में एक ट्वीट के जरिये musk ने बताया कि टेस्ला भारत सरकार के साथ बातचीत कर रही है. और हम लोकल फैक्ट्री बनाने तक इम्पोर्ट पेनल्टी या प्रतिबंधों पर अस्थाई राहत का अनुरोध कर रहे है. पिछले महीने मस्क ने संकेत दिया था कि टेस्ला भारत में सिंगल ब्रांड रिटेल पर लगे प्रतिबंध की वजह से भारत में आधिकारिक तौर पर ना आये.
हालाँकि सरकार की ओर से टेस्ला के साथ बातचीत करने की इच्छा और कारों पर लोकल सोर्सिंग नॉर्म्स लागू नहीं होने की बात के बाद मामला आगे बढ़ सकता है. मस्क ने भारत में 2030 तक केवल इलेक्ट्रिक कारों को चलाने के प्लान का सपोर्ट किया है.
अगर टेस्ला आने वाले समय में भारत में इलेक्ट्रिक कार निर्माण शुरू करती है तो यह पर्यावरण सुरक्षा के लिए बहुत अच्छी पहल होगी. वहीं इससे भारत सरकार के 2030 तक ऑल इलेक्ट्रिक कार चलाने के फैसले को भी बल मिलेगा.
ये है सिर्फ 7 सेकंड में 200km की रफ़्तार पकड़ने वाली इलेक्ट्रिक कार
अब दिल्ली में इलेक्ट्रिक कार दौड़ने का रास्ता साफ हो गया है! जानिए कैसे?
ये है देश का पहला इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन, यहाँ पर चार्ज होते है इलेक्ट्रिक व्हीकल