महाराष्ट्र के दिग्गज नेता बाल ठाकरे के जीवन पर आधारित फिल्म ठाकरे आज रिलीज हो गई है. ठाकरे का पहला शो 4.15 बजे रखा गया था. इस फिल्म का निर्देशन अभिजीत पानसे ने किया है. फिल्म ठाकरे में 'नवाजुद्दीन सिद्दीकी' अहम् किरदार में नजर आ रहे हैं. आपको बता दें बाल ठाकरे ने जिंदगीभर मराठियों के हक के लिए आवाज उठाई हैं और इसलिए उनको महाराष्ट्र-मुंबई में हीरो कहा जाता है.
Grand celebrations at the 4:15 am show of #Thackeray at @CarnivalCine IMAX Wadala @Nawazuddin_S @rautsanjay61 @Viacom18Movies pic.twitter.com/7zwgJTBHi3
— Fenil Seta (@fenil_seta) January 25, 2019
जब बात उनके जीवन पर आधारित फिल्म की है तो ऐसे में शिवनेता के समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. आपको बता दें मुंबई स्थित आईमैक्स वडाला में ठाकरे का फर्स्ट शो सुबह 4.15 बजे रखा गया था. आज तक ऐसा पहली बार हुआ है जब थियेटर में कोई फिल्म इतनी सुबह रिलीज हुई हो. आज सुबह तो आईमैक्स वडाला के बाहर का नजारा देखने लायक था. वहां देखकर ऐसा लग रहा था जैसे कोई बड़ा जश्न हो रहा हो.
1st show of #Thackeray started at 4.15am according to muhurta..
— aalu bonda-आलू बोंडा (@ek_aalu_bonda) January 25, 2019
just see the enthusiasm among party workers & balasaheb thackrey's fans!!#ThackerayfirstShow pic.twitter.com/NPUq3SbMjA
सूत्रों की माने तो पूरे थियेटर के बाहर ढोल-ताशे की आवाज सुनाई दें रही थी और साथ ही हॉल को फूलों से सजाया गया है. शिवसेना पार्टी के भी सभी कार्यकर्ता और नेता हॉल के बाहर मौजूद थे साथ ही स्क्रीनिंग के दौरान भी लोगों के बीच बाल ठाकरे को लेकर जबरदस्त दीवानगी देखने को मिली थी.
राजकुमार हिरानी पर लगे आरोपों पर अमृता राव ने कह दी ऐसी बात
44 साल के नवाजुद्दीन सिद्दीकी अब बनेंगे 25 साल के युवा
नवाजुद्दीन सिद्दीकी के लिए सबसे ज्यादा मुश्किल था 'ठाकरे' का ये सीन करना