अपहरणकर्ता खुद को बताते थे पुलिस और सीबीआई अफसर

अपहरणकर्ता खुद को बताते थे पुलिस और सीबीआई अफसर
Share:

चोर और बदमाश पुलिस से खौफ खाते है, लेकिन बदमाशों की एक गैंग खुद को पुलिस और सीबीआई अफसर बताकर लोगों को ठगता था, इस गैंग की सूचना मिलने पर जब पुलिस इनको पकड़ने के लिए पहुंची तो वह पुलिसवालो को भी धमकाने लगे. पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है.

उल्लेखनीय है कि दिल्ली के आबिद नाम के एक शख्स का अपहरण हो गया था. आबिद ने मंगलवार को अपने दोस्तों को फोन पर बताया कि कुछ लोगों ने उसका अपहरण कर लिया है उसे इन लोगों से बचने के लिए रुपयों की जरुरत है, उसने कहा कि यह लोग पुलिस वाले ही है. इस मामले में दोस्तों को आशंका हुई और उन्होंने शहादरा पुलिस स्टेशन जाकर पुलिस को पूरा मामला बताया. पुलिस ने आरोपियों को रँगे हाथ पकड़ने की योजना बनाई. आबिद के दोस्तों ने आरोपियों को फोन पर रूपए लेने के लिए चाचा नेहरू अस्पताल के पास बुलाया.

रूपए लेने आए आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया तो वह सीबीआई और पुलिस का नकली आईकार्ड दिखाकर उन्हें धमकाने लगे. आरोपियों के पास पुलिस जैसी ही एक जिप्सी भी थी. गिरफ्तारी के बाद आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह ठग है और फर्जी अधिकारी बनकर कई बार लोगों को डरा कर लूटपाट कर चुके हैं.

निठारी कांड - नौवें मामले में फैसला कल

CBI में निकली भर्ती, 76000 रु होगी सैलरी

यात्री सुरक्षा को लेकर SC में याचिका दर्ज

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -