बैंकॉक. मीडिया के सवालों से बचने के लिए नेताओं के पास कई बहाने होते है. लेकिन थाईलैंड के प्रधानमंत्री प्रयुत चान ओचा ने मीडिया के सवालों से बचने के लिए अनोखा रास्ता अपनाया. उन्होंने पत्रकारों के सामने अपना एक कट-आउट खड़ा कर दिया, और कहा कि आप इससे सवाल पूछो.
दरअसल प्रधानमंत्री सोमवार को बैंकॉक में आयोजित आगामी चिल्ड्रेन्स डे को बढ़ावा देने वाले एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे. वो मीडिया को संबोधित कर रहे थे. जैसे ही उन्होंने अपना संबोधन खत्म किया, पत्रकारों ने उनसे सवाल पूछना चाहा. इसके बाद उन्होंने अपना कटआउट मंगवाया और मिडिया को बोल दिया कि मीडिया कर्मी से कहा कि आप इनसे सवाल पूछिए. यह पहली बार नहीं है कि उन्होंने इस तरह मीडियाकर्मियों का मज़ाक उड़ाया हो.
इतना ही नहीं एक बार उन्होंने मजाकिया अंदाज में चेतावनी देते हुए कहा था कि उनकी सरकार की आलोचना करने वाले पत्रकारों को फांसी पर लटका देंगे. उन्होंने एक साउंड टेक्नीशियन का कान ऐंठ दिया था और एक बार एक कैमरामैन पर केले का छिलका फेंक दिया था.
गजब: ठंड का ऐसा कहर की जम गए घड़ियाल
वायग्रा का ओवरडोज लेकर एयरपोर्ट पर हो गया न्यूड
ट्रंप का सिर्फ मेडिकल टेस्ट होगा, मेंटल टेस्ट नहीं