मुंबई : मुंबई में मणिप्पुरम गोल्ड फाइनेंस कंपनी की एक शाखा में चोरों ने धावा बोलते हुये कुछ नकदी समेत 30 किलों से अधिक सोने के आभूषण चुरा लिये। वारदात को अंजाम देकर चोर रफुचक्कर हो गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
पुलिस ने बताया कि उल्लासनगर में फाइनेंस कंपनी की शाखा संचालित होती है। कंपनी द्वारा लोगों का सोना रखकर ऋण दिया जाता है। पुलिस के अनुसार वारदात को रविवार की रात अंजाम दिया गया। मामले की जानकारी सोमवार को कंपनी के अधिकारियों को उस वक्त लगी जब वे अपनी ड्यूटी करने के लिये शाखा में पहुंचे थे।
कंपनी के अधिकारियों ने दो वाॅचमैनों पर शक जताया है क्योंकि घटना के बाद से ही दोनो गायब हो गये है। बताया गया है कि सुरक्षा के लिये वाॅचमैनों को तैनात किया गया था, लेकिन इन्होंने ही मिली भगत से चोर गिरोह को चोरी करने में मदद की।