नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल एक नए विवाद में फंसते नज़र आ रहे हैं। उन्होंने राजनीति में कदम तो यह बोलकर रखा था कि, वे पॉलिटिक्स को बदलने आए हैं, किन्तु वे अक्सर उन्ही कारणों से चर्चा में रहते हैं, जो नेतागिरी में अमूमन सुनने को मिलते हैं। हालांकि, फिलहाल मामला नेतागिरी का नहीं, बल्कि कुछ और है। दरअसल, सोशल मीडिया पर इस समय #TharkiKejriwal (ठरकी केजरीवाल) ट्रेंड कर रही है।
Exclusive scene from AAP headquarters balcony ????#TharkiKejriwal pic.twitter.com/4BrbkqP0Au
— Amit Kumar (@AMIT_GUJJU) October 12, 2022
सोशल मीडिया यूज़र्स इस हैशटैग #TharkiKejriwal के साथ एक सुंदर युवती की तस्वीरों के साथ अरविंद केजरीवाल का नाम जोड़ रहे हैं। दरअसल, ट्विटर पर @Esmee4Keeps नाम का एक अकाउंट है। इस अकाउंट की प्रोफाइल फोटो किसी युवती की है, जिसने छोटे- छोटे कपड़ों में अपनी तस्वीरें पोस्ट कर रखी है। सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा है कि, अरविंद केजरीवाल इस युवती के ट्विटर हैंडल को फॉलो कर रहे है। इसके साथ ही यूज़र्स ने सबूत के तौर पर फोटो-वीडियो भी मुहैया कराए हैं।
Face reveal ????????#TharkiKejriwal pic.twitter.com/AcR3FRXy0v
— ???????????????? ???????????????????????? ???? (@Saffronloverr) October 12, 2022
हालांकि, किसी महिला को फॉलो कर लेने भर से कोई व्यक्ति ठरकी नहीं हो जाता है। जब हमने @Esmee4Keeps नाम के अकाउंट को देखा, तो उसमे एक युवती की कुछ तस्वीरें नज़र आई। भारतीय संस्कृति के अनुसार, देखा जाए तो ये तस्वीरें अंतरंग या यूँ कहें कि बेहद प्राइवेट तस्वीरों की श्रेणी में आती हैं। क्योंकि, तस्वीर में युवती ने पूरे कपड़े भी नहीं पहन रखे हैं।
This could be a mistake but you see RW trolling Kejriwal and might be planning #TharkiKejriwal trend. ???? pic.twitter.com/dh0olXmYAz
— mthn (@Being_Humor) October 12, 2022
अब इस बात की पुष्टि तो नहीं हो पाई है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने उस युवती को फॉलो किया था या नहीं। लेकिन, सोशल मीडिया पर ही ऐसी चर्चाएं चल रहीं हैं कि शायद केजरीवाल से गलती से फॉलो बटन दब गया होगा। हालांकि, फिलहाल @Esmee4Keeps के हैंडल को केजरीवाल फॉलो करते नहीं दिख रहे हैं, हो सकता है बवाल मचने के बाद अनफॉलो कर दिया गया हो।
The only reason #TharkiKejriwal is following her is bcoz it’s free pic.twitter.com/6TsCW0s80P
— Bhosale भोसले (@bhosale1947) October 12, 2022
बहरहाल, जो भी हो सोशल मीडिया की जनता, न तो नेता हैं जो करके भूल जाए और न ही किसी पार्टी की कार्यकर्ता है, वो तो सामान्य पब्लिक है। इसलिए केजरीवाल भी जनता के लपेटे में आ गए और सोशल मीडिया पर #TharkiKejriwal (ठरकी केजरीवाल) ट्रेंड करने लगा।
'कई हजार करोड़ का खेल है भाई...', छत्तीसगढ़ में हुई ED की रेड पर बोले रमन सिंह
'मुसलमानों से सामान न खरीदें हिंदू...', आखिर क्यों तेजस्वी ने दिया ऐसा बयान?
शाह ने पुरे किए राजनीति में 20 साल, CM नीतीश बोले- 'जेपी के बारे में जानते ही क्या हैं?'