हम बात कर रहे है एक पौधे की। जिसे 44 साल से पानी नहीं दिया गया लेकिन वो अबतक जीवित है। दरअसल एक आदमी ने 1960 में एक बोतल में कुछ पौधे लगाए थे। इसके बाद 1972 में उन्होंने इसमें आखिरी बार पानी दिया था और फिर पानी देना बंद कर दिया। लेकिन इसके बावजूद आज भी यह पौधे हरे भरे है। उस आदमी का नाम डेविड लैटिमर है। उन्होंने एक्सपेरिमेंट के इरादे से ऐसा किया था।
जिस बोतल में यह पौधे लगाए गए थे वह करीब करीब 38 लीटर का है। अब उसमे पौधे पूरी तरह भर गए है। ऐसा माना जा रहा है कि बोतल के अंदर पौधे के जिन्दा रहने की वजह से एक अपना इको सिस्टम डेवलप हो गया था। इस पौधे को स्पैडरवर्ट्स कहा जाता है। डेविड की उम्र अब 80 साल हो चुकी है। वे कहते है कि बोतल में सूर्य की किरणे पहुँच रही है जोकी पौधे को ग्रोथ देती रहती है।
इस पुलिस स्टेशन में आए 23 साल में सिर्फ 55 मुकदमे