नई दिल्ली: माना जाता है कि शादी के बाद महिलाओ का करियर अक्सर ख़त्म हो जाता है, या फिर महिलाए खुद शादी के बाद जॉब करना नहीं चाहती है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों होता है, जहा एक तरफ शादी के बाद पुरुष अपने करियर की बुलन्दियो पर पहुंच जाते है, तो वही महिलाए सिर्फ हॉउस वाइफ बनकर ही क्यों रह जाती है, तो चलिए आज हम कुछ इसी बारे में बात करते है कि शादी के बाद महिलाओ का करियर ख़त्म क्यों हो जाता है.
ज़िम्मेदारी का दबाव - अगर महिला शादी के बाद भी जॉब करती है तो सुबह ऑफिस निकल जाने के बाद रात के काम की ज़िम्मेदारी उन पर आ जाती है. वही ऑफिस से थक हार कर घर का काम करना महिलाओ के लिए किसी सर दर्द से कम नहीं होता हैं,
फैमिली सपोर्ट - यहां वर्किंग महिलाओ के साथ फेमिली सपोर्ट होना बेहद ज़रूरी है, लेकिन अगर घर में बच्चे हो तो महिलाओ को वह सपोर्ट नहीं मिल पता है, वही एक वक़्त ऐसा भी आ जाता है जब उन्हें करियर और घर दोनों में से किसी एक चीज को चुनना पड़ती है.
अक्सर पूछे जाते रेलवे की परीक्षा में यह प्रश्न
हिंदी व्याकरण के यह प्रश्न प्रतियोगी परीक्षा में करेंगे आपकी मदद
बायोलॉजी के प्रश्न पत्र में अक्सर पूछे जाते है रसायन विज्ञान के यह प्रश्न