नरगस फाखरी,जो कि अपनी अदा से दुनिया को अपना परिचय दिया है। ऐसे तो बॉलीवुड स्टार्स के कई विडियो और फोटोज सामने आते हैं लेकिन हम कुछ अलग लेकर आये हैं आज आपके लिए। जी हाँ, आपकी पसंदीदा एक्ट्रेस नरगिस का वो विडियो जिसे आपने नहीं देखा होगा। आइये बताते हैं। दरअसल, ये विडियो नरगिस की तब की है जब वो अमेरिका टॉप मॉडल के लिए अपना ऑडिशन दे रही थी।
जी हाँ,ये विडियो 12 साल पुराना है जब नरगिस लगभग 24 साल की थी। जैसा की आप देख सकते हैं इस विडियो में और इस ऑडिशन में वो बहुत नर्वस लग रही हैं। जिससे ऑडिशन देते समय उनकी ज़ुबान कई बार लड़खड़ाई। आप देख सकते हैं इस विडियो में वो बताती हैं कि वो मॉडलिंग को जॉब के रूप में अपनाना चाहती हैं। और क्या कहती हैं वो अपने बारे में देखिये इस विडियो में।
इस खूबसूरत घर पर आपका भी दिल आ जायेगा,क्योंकि ये है मूविंग हाउस