Handwriting ,स्कूल में ही सिखाई जाती है। सही तरीके से लिखना वहीँ सिखाया जाता है हमे। जो कई लोग सिख जाते हैं और कई ऐसे होते है जिनके लिए कितना भी कर लो नही सुधार पाते। स्कूल के बच्चों में अक्सर हैण्ड राइटिंग को ले कर एक कम्पटीशन सा चलता था।
जिसमे जिसकी सबसे अच्छी राइटिंग होती थी उसे गुड भी मिलता था ,और इसी के साथ वो टीचर का प्यारा भी होने लगता था। लेकिन आज की डिजिटल दुनिया में भले ही सब कुछ प्रिंटेड होता हो पर कुछ ऐसे भी हैं जो अपने हाथ से लिखते हैं वो भी एक सुन्दर लेखनी के साथ।
जो अच्छी फील एक सुन्दर हैण्ड राइटिंग में आती है न वो फील एक कलरफुल प्रिंट में भी नही आ सकती। आइये आपको बताते हैं कुछ बेहतरीन कैलीग्राफी के नमूने जो बेहद ही सुन्दर ही।
video : इस तरह बनाये जाते हैं पेड़ से पेपर
Video : इन मूर्तियों में झलकती है 'अली और नीनो' की प्रेम कहानी
हिलेरी के समर्थन में वोट करने वालो को मैडोना ने दिया सेक्स का ऑफर