आपके पास यदि खुद की कार नहीं हैं तो सिपल सी बात है आप टैक्सी में यात्रा करते हैँ। इस बात को ध्यान में रख कर कार बनाने वाली कंपनियां समय के साथ-साथ टैक्सियों में भी खूब बदलाव कर रही हैं। लेकिन आज कल शहरों की सड़कों पर इतनी शानदार टैक्सियां अपनी सेवा दे रही हैं, जिनके आगे लक्जरी कही जाने वाली बेहद कीमती कारें भी शामिल हैं। आइए इन कारों की खासियत
टोयोटा इटियोस-
इस कार की कीमत 7 लाख 56 हजार एक्स शो रुम दिल्ली में हैं। इसकी खासियत की बात की जाए तो ये कार 20.3 किमी प्रति लीटर , 23.59 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देता हैँ। इस कार में 1364 सीसी का 1.4 लीटर वाला डीजल इंजन दिया गया है। साथ ही गाड़ी में ड्राइवर समेत पांच लोगों के बैठने की जगह है। इसकी टॉप स्पीड- 170 किमी प्रति घंटा हैँ।
टोयोटा इनोवा-
इसकी कीमत 11 लाख 5 हजार हैँ। ये कार 9 किमी प्रति लीटर, 12.09 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता हैं। इसमें कार में 2494 सीसी का 2.5 लीटर वाला डीजल इंजन मौजूद है। कार 7 सीटर है इसकी टॉप स्पीड 151 किमी प्रति घंटा हैँ।
मारुति सुजुकी डिजायर-
इसकी कीमत 5.27 लाख रुपये से 8.58 लाख रुपये हैँ। इसका माइलेज 22.4 किमी प्रति लीटर, 26.59 किमी प्रति लीटर हैं। कार में 1248 सीसी का 1.3 लीटर का डीजल इंजन लगा है। इस कार में 5 सीट है। कार की टॉप स्पीड 169 किमी प्रति लीटर है।
सितंबर में फोक्सवैगन अपनी नई इलेक्ट्रॉनिक सेडान करेगी पेश
डीजल वेरिएंट में जल्द लांच होगी जगुआर एक्सई
टाटा अपने टियागो का प्रोडक्शन और भी कर सकती हैँ विस्तृत