कला की कोई सिमा नही है। जितना करते जाओ उतनी ही बढ़ती जाती है। ऐसी ही एक कला की बात कर रहे हैं हम। जी हाँ,ट्रीना को बॉडी पेंटिग का बहुत शौक है या ये कहें की उन्हें महारत हासिल है। ये दुनिया के फेमस बैकग्रॉउंड को इस्तेमाल कर के बॉडी को इस तरह पेंट करती है कि वो बचगरोउंड से पूरा मैच कर जाता है। और अच्छे से आपको ये तस्वीरें बताएंगी।
ट्रीना ने अपने इस प्रोजेक्ट के लिए फ्रांस के नोरमेंडी से लेकर इस्तानबुल और न्यूयॉर्क जैसी जगहों पर भी ये काम किया। ये पेंटिंग सभी को पसन्द आयी और बॉडी पेंटिंग का खूबसूरत नज़ारा यहाँ देखने को मिल रहा है। देखिये कुछ ऐसी ही तस्वीरें।
जैसे ये तस्वीर Washington Square Park के पास खींची गई है।
उसी की अगली फोटो न्यूयॉर्क की Times Square Lights के बीच खींची गयी है।
अगली तस्वीर है Grand Central Station की।
दुनिया का आठवाँ अजूबा कहलाने वाला अब होने वाला है बंद