दुनिया बहुत खूबसूरत है। जितना हम नही जानते उससे कई अधिक सुन्दर है दुनिया। उसका उदारहण है ये तस्वीरें। जी हाँ,कहते हैं न हर तस्वीर कुछ कहती है। एक तस्वीर हजारो शब्द के बराबर होती है। लेकिन कई तस्वीरें ऐसी भी होती हैं जिन पर यकीन करना मुश्किल होता है कि ये हमारी ही दुनिया के हैं। फोटोग्राफी करने में एक फोटोग्राफर ही माहिर हो सकता है।
वो इस तरह फोटोग्राफी करता है जिसकी हम कल्पना भी नही कर सकते हैं या वो हमारी सोच से बहुत परे है। कई तस्वीरें नेचुरल होती हैं जिन्हें देख कर लगता है कि ये फोटोशॉपेड की गई हैं। लेकिन हर जगह फोटोशॉप नही किया जाता। कुछ ऐसी ही नेचुरल और असल तस्वीरें हम लेकर आये हैं आपके लिए जिसे देख कर आपका भी मन खुश हो जायेगा। आइये देखे।
1.हाइवे और पवनचक्की, निदरलैंड (Highways and windmills in the Netherlands)
2.ज्वालामुखी के बाद का दृश्य, जापान (The volcanic aftermath in Japan)
3.न्युयॉर्क का यीन-यांग, युएसए (The yin-yang of New York, USA)
4.टाइम्स स्क्वैर, न्युयॉर्क, युएसए (Times Square, New York, USA)
5.Surf’s up
6.स्ट्रीट शॉट, हॉन्ग कॉन्ग (Street shot from Hong Kong)
7.आइफिल टावर, पेरिस (Eiffel Tower from underneath)
8.द मुन, मेड्रिड, स्पेन (The moon, in Madrid, Spain)
9.चियांग माई का लोलटेन फेस्टिवल, थाईलैंड (Lantern festival in Chiang Mai, Thailand)
10. ओपन पिट डायमंड माइन, याकुतिया, रुस (Open pit diamond mine in Mirny, Yakutia, Russia)
11.सन फ्रांसिस्को, युएसए (San Francisco, USA)
स्पेन में बना यूरोप का पहला Underwater Museum
Video : स्कीइंग के दौरान 1600 फ़ीट से फिसला Skier, और फिर हुआ कुछ ऐसा