ऑटो करेक्ट मोड ने किया अर्थ का अनर्थ,Ranji को लिखा..

ऑटो करेक्ट मोड ने किया अर्थ का अनर्थ,Ranji को लिखा..
Share:

गलती करना इंसान का स्वाभाव है। अगर आप गलती नही करते तो आप कुछ नया नही सीखते। इसलिए गलती करना भी ज़रूरी है। रोज़ ही हम कोई न कोई गलती करते ही हैं जाने में या अनजाने में। लेकिन कुछ गलतियां ऐसी होती हैं जिनके बाद उन्हें पछताने का भी मौका नही मिलता। जी हाँ, जैसे हम अखबारों में कई तरह की गलतियां देखते हैं कभी कभी प्रिंट में भी गलतियां हो जाती हैं जिन्हें हम नज़रअंदाज कर देते हैं। क्योंकि गलती करना सामान्य है। लेकिन एक गलती आपको भारी भी पड़ सकती है कभी कभी। जैसा इस अख़बार के साथ हुआ।

दअरसल , एक मशहूर खेल पत्रकार Ayaz Memon अखबार का खेल पेज देख रहे थे। तभी उन्हें कुछ ऐसी गलती दिखी जिसे सुन कर आप भी हैरान हो जायेंगे। अख़बार में Ranji Trophy से संबन्धित न्यूज़ छपी थी जिसमे बहुत बड़ी गलती की गई। जैसा की आप इस तस्वीर में देख सकते हैं जहाँ जहाँ भी हाईलाइट किया हुआ है वहाँ जरा ध्यान से देखिये। ये गलती हुई है ऑटोमोड में काम करने से जैसा कि उन्होंने Ranji Trophy को Randi Trophy, Yusuf Pathan को Sufuse Nathan, Pinal Shah को Final Shah, Aditya Waghmode को Acidity Demode और Tushar Deshpande को Tush Spandex बना दिया है। इससे हुआ ये की अख़बार की बदनामी तो हो गई साथ ही क्रिकट प्रेमियों को इस बात बहुत बुरा लगा। देखिये लोगों ने क्या क्या कहा है।

हर पार्टी में पहनता है एक ही टीशर्ट,आखिर गर्लफ्रेंड ने Gift जो की है

इन लोगों के साथ जो हुआ,उससे बुरा और क्या हो सकता है

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -