लखनऊ: उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सात सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। मैनपुरी की करहल सीट, जहां समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव ने इस्तीफा दिया था, पर भाजपा ने अखिलेश के जीजा अनुजेश यादव को उम्मीदवार बनाया है। इससे इस सीट पर मुलायम परिवार के बीच सीधा मुकाबला हो गया है, क्योंकि अखिलेश ने अपने भतीजे और पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव को सपा से टिकट दिया है।
अनुजेश यादव मुलायम परिवार के दामाद हैं, और उनकी पत्नी संध्या यादव मुलायम सिंह यादव के भाई अभयराम यादव की बेटी हैं। संध्या यादव आजमगढ़ से सांसद धर्मेद्र यादव की बहन हैं और राजनीति में कदम रखने वाली मुलायम परिवार की पहली बेटी हैं। वे मैनपुरी की जिला पंचायत अध्यक्ष भी रह चुकी हैं। अनुजेश और संध्या को समाजवादी पार्टी से निकाले जाने के बाद दोनों ने भाजपा में शामिल होने का निर्णय लिया। अनुजेश यादव का परिवार राजनीति में सक्रिय रहा है, और उनकी मां उर्मिला यादव मैनपुरी की घिरोर विधानसभा सीट से सपा की टिकट पर विधायक रह चुकी हैं।
लोकसभा चुनाव के दौरान चर्चा थी कि भाजपा मुलायम परिवार के किसी सदस्य को डिंपल यादव के खिलाफ मैदान में उतार सकती है। संभावित नामों में अपर्णा यादव, जो मुलायम परिवार की बहू हैं, और अनुजेश यादव शामिल थे। अनुजेश ने मैनपुरी उपचुनाव में सपा के खिलाफ प्रचार भी किया था, लेकिन भाजपा उस चुनाव में जीत हासिल नहीं कर पाई थी।
भाजपा ने करहल के अलावा गाजियाबाद सदर पर महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, कुंदरकी से रामवीर सिंह ठाकुर, खैर (अजा) से सुरेंद्र दिलेर, फूलपुर से दीपक पटेल, कटेहरी से धर्मराज निषाद और मझवां से श्रीमती सुचिस्मिता मौर्या को भी टिकट दिया है। हालांकि, मीरापुर और सीसामऊ सीटों पर भाजपा ने अभी तक उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है।
नामांकन भर रहीं प्रियंका, दरार में से झाँक रहे बेबस खड़गे! वायनाड का Video वायरल
अचानक मायावती की तारीफ क्यों करने लगे चंद्रशेखर? क्या यूपी उपचुनाव से कनेक्शन
चीन को झटका देने भारत आ रहे जर्मन चांसलर, इन मुद्दों पर रहेगा फोकस