सतारा. पाकिस्तान की गलत हरकतों के कारन राज्य जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए जांबाज जवान दीपक जगन्नाथ घाड़गे का पार्थिव शरीर अंत्योष्टि के लिए महाराष्ट्र के सतारा के उनके पैतृक गांव फातियापुर लगाया गया है. बता दे कि पाकिस्तान कि तरफ से पुंछ जिले की नियंत्रण रेखा पर गुरुवार को हुई गोलीबारी में घाडगे के सिर गोली लग गई थी. वह 15 मराठा लाइट इन्फैंट्री के सिपाही थे.
सेना के अनुसार, पाकिस्तानी सेना ने पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा की कृष्णा घाटी सेक्टर में ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी थी, इस गोलीबारी का शिकार होकर दीपक शहीद हो गए. शहीद दीपक सतारा जिले में अपने बुजुर्ग माता-पिता, जगन्नाथ और शोभा, पत्नी निशा, 4 वर्षीय बेटे शंभू और एक वर्षीय बेटी परी के साथ रहते थे. इन सदस्यो के अलावा उनकी एक शादीशुदा बहन भी है.
जबसे उनके शहीद होने कि खबर आई है, उस के बाद से लगभग 1600 निवासियों वाले गांव में सन्नाटा पसरा है, शुक्रवार को पूरे गांव की दुकानें शोक में बंद रहीं.
ये भी पढ़े
अब पाकिस्तान की संसद में हिन्दू विवाह विधेयक को मिली स्वीकृति
जम्मू कश्मीर में आत्मसमर्पण न करने पर मारा गया आतंकी
भारत की दो टूक,आतंकवाद को रोके पाकिस्तान