टॉड सलाट उत्तरी ध्रुव के क्षेत्रों में घूमते रहते हैं. उनका काम है नॉर्दन लाइट्स (Northern Lights) की तस्वीरे लेना होता है. अमेरिका के जमे हुए क्षेत्र यानी अलास्का में एक दिन घूमते-घूमते उन्हें रात का आसमान बदलता दिखाई दिया. अंधेरा आसमान धीरे-धीरे चमकदार हरे रंग में बदलने लग गया. पूरी रात हरी हो गई. ये अरोरा (Aurora) था.
यहां तक तो ठीक था. हैरान कर देने वाली तो तब हुई जब डेल्टा जंक्शन शहर के ऊपर उन्हें अचानक से विचित्र रोशनी दिखाई दी. चक्र की तरह घूमती हुई. ये नीली स्पाइरल रोशनी हर रंग के आसमान के ऊपर तेजी से उत्तर दिशा की ओर से आ रही थी. पास आते-आते बड़ी होती चली गई. जिसके उपरांत दक्षिण दिशा की ओर जाते हुए धुंधली पड़ते हुए गायब हो चुकी है. टॉड सलाट ने इस घटना का 1.28 मिनट का टाइमलैप्स वीडियो बना दिया गया. जिसमें यह आकृति आते और जाते हुए दिखाई देती है. सलाट ने बताया कि उन्होंने इससे पहले इतनी खूबसूरत चीज कभी नहीं देखी थी.
इस घुमावदार रोशनी के पीछे की वजह ये है कि जिसके दिखने के कुछ घंटे पहले ही SpaceX ने अपने फॉल्कन-9 रॉकेट को पेश कर दिया गया था. लॉन्चिंग कैलिफोर्निया के वान्डेनबर्ग स्पेस फोर्स बेस के साथ हुई. ये रॉकेट दर्जनों सैटेलाइट्स लेकर रवाना हुआ था. इसे ट्रांसपोर्टर-7 मिशन नाम दिया गया था. लॉन्चिंग के कुछ मिनट के उपरांत रॉकेट का पहला स्टेज धरती पर वापस आ गया था. लेकिन फॉल्कन-9 का अपर स्टेज वायुमंडल के ऊपर तैर रहा था.
अपर स्टेज ने जब ऊपरी वायुमंडल के ऊपर फ्यूल को रिलीज कर दिया गया, तब वायुमंडल से टकराकर वो छोटे-छोटे बर्फीले कणों में बदल गए. इनपर जब रोशनी पड़ी तो ये चमकने लग गए. कई बार इनका आकार बदल जाता है. पर आमतौर पर ये इसी तरह के घुमावदार रोशनी की तरह दिखाई पड़ते हैं. दिन में भी बनते हैं लेकिन सूरज की रोशनी में दिखाई नहीं देते.
Witnessed literally the most insane aurora of my life tonight in Fairbanks. This was unreal. pic.twitter.com/D3b6YNqX31
Vincent Ledvina (@Vincent_Ledvina) March 24, 2023
कई बार ये रोशनी जेलीफिश की तरह दिखाई देती है. ये घटना कई वर्षों से होती चली आ रही है. ये चक्र सीधे तौर पर रॉकेट लॉन्च के उपरांत बनते हैं. आमतौर पर तब जब किसी रॉकेट का अपर स्टेज ऊपरी वायुमंडल के ऊपर अपने ईंधन को रिलीज करने का काम करता है. ये अपर स्टेज कई वर्षों के उपरांत धरती पर लौटते हैं, ऐसे में फ्यूल रिलीज नहीं किया तो लौटते समय बड़ा धमाका या नुकसान होने का खतरा रहता है.
रास्ते में अनजान व्यक्तियों के पीछे चलती है आत्माएं
वैज्ञानिकों ने किया अनोखा चमत्कार, आर्टिफिशियल सन ने किया हैरान