फेंगशुई में ऐसी कई छोटी छोटी बातों और गेजेट्स का जिक्र किया गया है जिसके इस्तेमाल से अपने जीवन को सुखमय बना सकते है कुछ व्यक्ति इसको मानते है और कुछ नहीं मानते जो व्यक्ति इसको मानते है उन्होंने यह अनुभव किया होगा की इन गेजेट्स और बातो का जीवन में उपयोग करने से आपको लाभ होता है तो आइये हम बात करते है रंगों के बारे में हर व्यक्ति को अलग अलग रंग पसंद होते है किसी को लाल, किसी को हरा तो किसी को पीला सब की अलग अलग पसंद है फेंगशुई की मान्यता के अनुसार किस दिशा में कौन सा रंग शुभ होता है हम आपको बताते है.
दक्षिण दिशा को ऊर्जावान दिशा माना गया है इस दिशा को आप पहचान,सम्रद्धि,और सम्मान देने वाली दिशा कह सकते है इस दिशा का प्रधान तत्व अग्नि है और जो इसके सहयोगी तत्व लकड़ी को मजबूती प्रदान करता है तथा आपके जीवन में लाभ देने वाले माध्यम को बढ़ता है क्योकि दक्षिण दिशा अग्नि तत्व की पूरक है इसलिए इस दिशा में पानी वाली तस्वीता या पेंटिंग नहीं लगाना चाहिए क्योकि पानी और अग्नि एक दुसरे के अनुपूरक है जो अग्नि तत्व को कमजोर करता है और आपके जीवन में दक्षिण दिशा से आने वाले लाभ के माध्यम को कम करता है.
फेंगशुई के अनुसार दक्षिण दिशा की दिवार पर नारंगी या लाल रंग का इस्तमाल करना उचित मन जाता है इन रंगों का सम्बन्ध अग्नि तत्व से होता है जिस कारण यह रंग आपको शुभ फल प्रदान करते है यदि आप चाहे तो हरे रंग का भी प्रयोग कर सकते है क्योकि हरा रंग कालकड़ी से सम्बंधित होता है यदि आप नीले या काले रंग का इस्तमाल इस दिशा में करते है तो यह उचित नहीं है क्योकि नीला और काला रंग पानी से सम्बंधित माना जाता है.
आपके घर में लगी टाइल्स, घर में दरिद्रता का कारण तो नहीं
अगर आप कर्ज से परेशान है तो ये करे ये उपाय, परेशानिया होगी दूर
आपकी सारी परेशानियों को नष्ट कर देगा ये चमत्कारी हकिक पत्थर
ये व्रत करने से होते है मनुष्यों के पाप दूर