पुरानी फिल्मो को अब कोई देखना नही चाहता। लेकिन पुरानी फिल्मो के कई डायलॉग ऐसे होते थे जो हर फिल्म में आम होते थे। और जिन्हें अब सुना जाए तो मज़ा भी आता है। क्योंकि वो होते ही इतने मज़ेदार थे। समय बदलता गया तो फिल्मे भी बदलती गयी और उनके ये कॉमन डायलॉग भी बंद हो गए हैं। तो आज हम आपको याद दिलाने आये हैं वही डायलॉग जो मज़ेदार हुआ करते थे उस समय में और आज भी लेकिन अब वो हमे आज की फिल्मो में नही सुनने को मिलते हैं। तो ये हैं वो कुछ डायलॉग।
* ठहरो! ये शादी नहीं हो सकती।
* पुलिस ने तुम्हें चारों तरफ़ से घेर लिया है।
* लोग देखेंगे तो क्या कहेंगे।
* अगर मां का दूध पिया है तो बाहर निकल।
* हीरे कहां हैं?
* बचाओ! भगवान के लिए मुझे छोड़ दो।
* मैं ये एहसान ज़िन्दगी भर नहीं भूलूंगा।
* पुलिस मेरे पीछे लगी हुई है।
* कानून के हाथ बहुत लम्बे होते हैं।
* भगवान...मैंने तुमसे आज तक कुछ नहीं मांगा।
ये विज्ञापन आपको अपने बचपन की याद दिला देंगे
एक पंछी की नजर से ऐसे दिखते है Beaches
अगर आप भी करते हैं सरदारों पर Joke तो अब नही कर पाएंगे