नई दिल्ली: देश का पहला अंडरवाटर म्यूजियम बनने जा रहा है। जानकारी के अनुसार बता दें कि अंडरवाटर म्यूजियम के लिए नौसेना अपना एक जहाज डुबोएगी। वहीं बता दें कि इसके बाद उसे म्यूजियम के तौर पर विकसित किया जाएगा। इस म्यूजियम में पर्यटक समुद्री जीवों के साथ तैराकी का आनंद ले सकेंगे।
सीबीआई और ईडी की टीम माल्या प्रत्यर्पण केस की सुनवाई के लिए ब्रिटेन रवाना हुई
दरअसल देश का पहला अंडरवाटर म्यूजियम पुडुचेरी के नजदीक बनाने की योजना है। इस म्यूजियम के लिए नौसेना अपना एक जहाज डुबोएगी, जिसे बाद में म्यूजियम की शक्ल दी जाएगी। बता दें कि खबर के अनुसार, नौसेना अगले कुछ महीनों में समुद्र में खुदाई करने वाले जहाज आईएनएस कुड्डालोर को डुबाएगी। बता दें कि यह जहाज पुडुचेरी कोस्ट से 7 किलोमीटर की दूरी पर डुबोया जाएगा।
भैयाजी जोशी ने कहा, सरकार बनाए कानून
गौरतलब है कि देश का पहला अंडरवाटर म्यूजियम बनाने के लिए एक एनजीओ, चेन्नई बेस्ड दो सरकारी लैबोरेट्रीज नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओसीन टेक्नोलॉजी और नेशनल सेंटर फॉर कोस्टल रिसर्च के साथ पुडुचेरी सरकार ने हाथ मिलाया है। वहीं स्थानीय मीडिया की खबर के अनुसार म्यूजियम बनाने के लिए योजना है कि जहाज को डुबोने के कुछ हफ्ते बाद ही उसकी स्टील पर शैवाल वगैरह का परत बननी शुरु हो जाएगी।
खबरें और भी
सुप्रीम कोर्ट: सोमवार को होगी दिल्ली सीलिंग मामले को लेकर सुनवाई
सोनिया गाँधी के जन्मदिन पर पीएम मोदी ने दी बधाई
पुलिस ने सर्च ऑपरेशन में विस्फोट से उड़ाए 5 घर, मुठभेड़ में लश्कर के 3 आतंकी हुए ढेर