म.प्र के खरगोन में रामनवमी को हुई हिंसा का CCTV फुटेज भी देखने के लिए मिली है. जिसमे देखा जा रहा है कि दंगाई पत्थरबाजी और तलवार लहराते हुए दिखाई दिए है. यह CCTV फुटेज घाटी मार्ग मुल्लान वाड़ी जामा मस्जिद के ठीक पीछे वार्ड नंबर 13 का कहा जा रहा है. जिसमे एक शख्स तलवार से गाड़ियों पर हमला भी करता हुआ नज़र आ रहा है. वीडियों में आप भी देख सकते है कि कुछ लोग जो अपना चेहरा ढके हुए हैं. उनके हाथों में तलवार है. कुछ पत्थरबाजी भी करते दिखाई दे रहे है.
100 लोग हुए गिरफ्तार: म. प्र. के खरगोन में रामनवमी के मौका पर निकली शोभायात्रा पर कुछ लोगों ने पथराव करना शुरू कर दिया. इल्जाम है कि जब शोभायात्रा मस्जिद के पास से जा रही थी, तभी पथराव शुरू किया गया. जिसके उपरांत से क्षेत्र में माहौल तनावपूर्ण बन गया है. रामनवमी और उसके अगले दिन फैली हिंसा के मामले में अब तक तकरीबन 100 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.
एसपी पर उपद्रवियों ने किया हमला: हिंसा में खरगोन के SP सिद्धार्थ चौधरी भी जख्मी हो चुके है. उनके पैर में गोली लग गई थी. चौधरी ने इस बारें में कहा है कि उन्हें जैसे ही हिंसा और आगजनी की जानकारी भी मिली है, वे संजय नगर क्षेत्र में पहुंचे तो तलवार लिए एक युवक ने उन्हें दौड़ा लिया. लेकिन, जब उन्होंने उसका पीछा किया और उससे तलवार छीनने का प्रयास किया है, तो उनके अंगूठे में चोट लग गई. उन्होंने कहा है कि जब उन्होंने उसे दोबारा पकड़ने का प्रयास किया है, तो उसके साथी ने उनपर गोली से हमला कर दिया गया है. इससे उनकी टांग में जख्म हो गया. हालांकि, सर्जरी की जरूरत नहीं पड़ी. फिलहाल, SP घर पर ही आराम कर रहे हैं. उधर, पुलिस इस मामले में लगातार जांच करने में लगे हुए है. हिंसा में शामिल आरोपियों की अवैध संपत्तियों को ध्वस्त किया जा रहा है. हालांकि, मुस्लिम धर्मगुरुओं का बोलना है कि पुलिस और प्रशासन इस मामले में जानबूझ कर सिर्फ मुस्लिम समुदाय के लोगों को टारगेट कर रहा है.
खरगोन हिंसा का वीडियो आया सामने pic.twitter.com/IMIm4OXKsH
Ravi bhadauriya (@Ravijalaun) April 14, 2022
WhatsApp को UPI उपयोगकर्ता को 100 मिलियन तक बढ़ाने के लिए नियामकीय मंजूरी मिली
भारत के मार्च माल निर्यात में 19 प्रतिशत की वृद्धि, आयात 24 प्रतिशत बढ़ा
भारत को 'मानवाधिकार' पर ज्ञान दे रहा था अमेरिका, एस. जयशंकर ने दिया ऐसा जवाब कि हर जगह हो रही तारीफ